Asia Cup 2025 Playing XI and toss: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. बड़ी खबर ये रही कि भारतीय टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टीम में दो बदलाव किए हैं. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दोनों को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है. उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. अर्शदीप और हर्षित दोनों ओमान के खिलाफ मुकाबले में खेले थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा , शुभमन गिल , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या , शिवम दुबे , अक्षर पटेल , जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव .
दुबई की पिच
भारत और पाकिस्तान का सुपर 4 का मुकाबला भी उसी पिच पर खेला जा रहा है जहां 14 सितंबर का मुकाबला हुआ था. इस पिच पर भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में रौंदा था.