पाकिस्तान के कप्तान के घर में पसरा मातम, जिसने अपने बच्चे की तरह पाला वो छोड़कर चला गया

एक ओर जहां पाकिस्तान की टीम एशिया कप में टीम इंडिया से भिड़ने वाली है वहीं दूसरी ओर इस टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद के घर में मातम पसरा हुआ है. शान मसूद के अंकल की मौत हो गई है, जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया. शान मसूद ने बताया कि उन्होंने उनके सबसे प्यारे हर दिल अजीज अंकल को खो दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपने पिता तुल्य अंकल को श्रद्धांजलि दी. मसूद ने बताया कि उनके जीवन में अंकल डॉक्टर वकार मसूद खान की कितनी अहमियत थी.

शान मसूद के घर में मातम

शान मसूद ने अपने अंकल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, अब्बा जान आप हमारे परिवार की आत्मा था. आप मेरे रोल मॉडल थे. मैंने अपनी जीवन में आपके जैसा इंसान नहीं देखा. आपने मुझे अपने बेटे की तरह पाला. आपको अलविदा कहना मेरे जीवन में सबसे मुश्किल पल है. मेरे अंकल डॉक्टर वकार मकसूद को अपनी दुआओं में याद कीजिए. अल्लाह उनकी रूह को शांति दे.

शान मसूद का हाल है खराब

शान मसूद का करियर इस वक्त ढलान पर है. उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड डी में ढकेल दिया है. टेस्ट कप्तान होने के बावजूद उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है. हालांकि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन की असली वजह उनका खराब प्रदर्शन ही है. ये खिलाडी 42 टेस्ट में 30.12 की औसत से 2380 रन ही बना सका है. शान मसूद ने 9 वनडे खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 163 रन निकले हैं. टी20 में उन्होंने 19 मैचों में 30.38 की औस तसे 395 रन बनाए हैं.

शान मसूद फिलहाल इंग्लैंड में हैं वो लीस्टरशर के लिए कमाल बैटिंग कर रहे हैं. मसूद ने पिछली पांच पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. दोनों अर्धशतकों में वो शतक के बेहद करीब आकर आउट हुए हैं.