China Masters Badminton 2025: भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी को 15 दिन के अंदर दूसरी बार फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. इससे पहले हांगकांग ओपन सुपर 500 के खिताबी मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा था. अब चाइना मास्टर्स बैडमिंटन 2025 में भी उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. इस बार उनको दुनिया की नंबर-एक कोरियाई जोड़ी ने 45 मिनट में हार का स्वाद चखा दिया. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी भारत की ये स्टार जोड़ी इस बार भी फाइनल का दबाव नहीं झेल पा रही है.
फाइनल में ऐसे हारे चिराग-सात्विक
चाइना मास्टर्स के मेंस डबल्स के फाइनल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन साउथ कोरिया की किम वोन हो और सियो सेउंग जे के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले के पहले सेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन कोरियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट 21-19 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में चिराग-सात्विक ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन कोरियाई जोड़ी के आगे उनकी एक नहीं चली और उन्हें लगातार दूसरे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
Runners-Up at China Masters!
India’s Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty finish in 2⃣nd place after a hard-fought clash against reigning world champions Kim Won Ho & Seo Seung Jae 19-21, 15-21 in the men’s doubles final at China Masters 2025.
pic.twitter.com/FmXbXcDJyz
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 21, 2025
हांगकांग ओपन के फाइनल में भी हारी थी भारतीय जोड़ी
इसी महीने हुए हांकांग ओपन के फाइनल में इस भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज इस सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन 61 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-19, 14-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ था.
इससे पहले अगस्त में हुए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में इस स्टार भारतीय जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था. इस चैंपियनशिप के मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में चेन बो यांग और लियू यी की चीनी जोड़ी ने सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी को 62 मिनट में 21-19, 18-21, 21-12 से हरा दिया. इसके साथ ही उनके फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था.