सैफ हसन ने Team India को दी चुनौती
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सैफ हसन ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 167 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा. बांग्लादेश के लिए इस मैच में सैफ हसन और तौहीद हृदोय ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत मैच को श्रीलंका से छीन लिया.
तौहीद हृदोय ने जहां 37 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाए, तो वहीं सैफ हसन ने 45 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए सैफ हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम (Team India) को खुली चुनौती दी है. सैफ हसन ने कहा कि ‘हमें पूरा भरोसा है कि हम फाइनल तक पहुंचेंगे. टीम में आने से पहले ही सबका विश्वास था कि हम फाइनल खेलेंगे. अब हमारा ध्यान सिर्फ अगले मैच पर है. पहले भारत और फिर पाकिस्तान से मुकाबला है और हम वही फोकस करेंगे.’
वहीं अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की तारीफ़ करते हुए सैफ हसन ने कहा कि ‘मुस्तफिजुर भाई वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं, जब भी टीम मुश्किल में होती है, वे आकर विकेट दिलाते हैं.’
एशिया कप 2025 के फाइनल में कैसे जगह बना सकता है बांग्लादेश
एशिया कप 2025 में हर टीम को 3 मैच खेलने है. बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला मैच श्रीलंका को हराकर पॉइंट्स टेबल में 2 अंको के साथ नंबर 1 पर अपनी जगह पक्की कर ली है. अब बांग्लादेश को 2 मैच पाकिस्तान और भारत के सामने खेलना है. बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में अपने बाकी के 2 मैच लगातार खेलना है.
पहला मैच उसे भारत (Team India) के खिलाफ 24 सितंबर को खेलना होगा, जबकि दूसरा मैच 25 सितंबर को पाकिस्तान की टीम से खेलना है. बांग्लादेश की टीम 1 जीत के साथ नंबर 1 पर है, अब उसे फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे बाकी के 2 मैचों में कम से कम 1 मैच बड़े अंतर से जीतना होगा.
अगर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल रही और भारतीय टीम ने अपने दोनों मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका को शिकस्त दी तो बांग्लादेश की टीम आसानी से एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. ऐसे में अगर वो भारत से मैच हार भी जाता है, तो फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी.