भारत अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ दौरे का आगाज हुआ है. इस सीरीज के पहले यूथ वनडे मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से आसान जीत हासिल की. यह मुकाबला इयान हीली ओवल पर खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वहीं, भारत की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल रहा.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 225 रनों पर रोक दिया. भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, जिससे मेजबान बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में मुश्किल हुई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉन जेम्स ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए और नाबाद रहे. वहीं, टॉम होगन ने 41 रन और स्टीवन होगन ने 39 रनों की पारियां खेलीं.
दूसरी ओर भारत के लिए हेनिल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए. किशन कुमार ने भी अपनी छाप छोड़ी और 2 विकेट चटकाए. कनिष्क चौहान भी 2 सफलता अपने नाम करने में कामयाब रहे. इनके अलाव आरएस अंबरीश ने 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.
वैभव सूर्यवंशी की तूफानी शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की. वैभव सूर्यवंशी ने 22 गेंदों पर 38 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसके बाद वेदांत त्रिवेदी ने 61 रन की पारी खेली, जिसमें 69 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए. अभिग्यन कुंडू ने 74 गेंदों पर नाबाद 87 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. जिसके चलते टीम इंडिया ने सिर्फ 30.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें 117 गेंदें शेष रह गईं.