एशिया कप 2025 में आज (21 सितंबर) एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 मैच में भिड़ने वाली हैं. इन दोनों टीमों का आमना-सामना ग्रुप स्टेज में भी हुआ था, जहां भारतीय टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी थी. वहीं, मुकाबले के बाद हैंडशेक विवाद भी देखने को मिला है. इसी बीच पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की एक हरकत ने फिर से माहौल को गरमा दिया है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गिरी हुई हरकत
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले माहौल में तनाव की हवा तेज हो गई है. दरअसल, दुबई की आईसीसी एकेडमी में आयोजित हालिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर से ‘6-0, 6-0’ के नारे लगाने की खबरें सामने आई हैं, जो भारत के लिए एक तंज के रूप में देखा जा रहा है. यह नारा हाल ही में हुए सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना की ओर छह भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराने के दावे जोड़कर देखा जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने प्रैक्टिस के दौरान इस नारे की शुरुआत की. इसके बाद बाकी खिलाड़ी भी ‘6-0, 6-0’ का नारा लगाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 6-0 का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं.
ग्रुप स्टेज में जमकर हुआ था बवाल
बता दें,ग्रुप स्टेज के मैच के बाद से ही दोनों टीमों के बीच विवादास्पद माहौल बना हुआ है. अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ न मिलाने का फैसला किया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया था. वहीं, पाकिस्तानी टीम ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे दो बार ठुकरा दिया. अब वही पायक्रॉफ्ट सुपर फोर क्लैश के लिए रेफरी नियुक्त किए गए हैं, जो विवाद को और भड़का सकता है.