Asia Cup 2025 Points Table, After SA vs BAN Match: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने लीग मुकाबले में मिली हार का बदला भी ले लिया. बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गया है, जबकि श्रीलंका को अपना खाता खोलना अभी बाकी है. सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में खेला जाएगा.
ये पॉइट्स टेबल का हाल
इस टूर्नामेंट के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उसने दो अंक जुटाते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में पहली हार झेलनी पड़ी. वो अभी दूसरे नंबर पर है.
सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Asia Cup 2025 Super 4 Points Table!!
#asiacup2025 #suryakumaryadav #AsiaCup #odicricket #testcricket #newzealandcricket #ICC #australiacricket #cricketchallenge #davidwarner #cricket pic.twitter.com/DcSMRRynZ9
— Laraib Fatima
(@Laraib_Fatiima) September 20, 2025
श्रीलंका का अगला मुकाबला पाकिस्तान से
अब श्रीलंका का अगला मुकाबला 23 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. जबकि बांग्लादेश की टीम 24 सितंबर को टीम इंडिया से भिडे़गी. 25 सितंबर को बांग्लादेश अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इसके अलावा 26 सितंबर को श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा. टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा.
भारत के पास टॉप पर पहुंचने का मौका
सुपर-4 का दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत की नजर इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचने की है. इस टूर्नामेंट में भारत अभी तक कोई मैच नहीं हारा है. टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में अपने तीनों मैच जीते थे.
इस दौरान उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. सुपर-4 में भी टीम इंडिया अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. उधर, पाकिस्तान की टीम भारत से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ये मैच दुबई के मैदान में खेला जाएगा.