वो 4 मिनट जिसकी वजह से Pakistan की हुई बेइज्जती, पाइक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद की पूरी कहानी बताई

The 4 minutes that led to Pakistan's humiliation, Pycroft reveals the full story of the handshake controversy.

Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया और इस मैच को इंडिया ने जीता। लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया, जिसको लेकर काफी ज्यादा बवाल हुआ और इस बवाल में सबसे ज्यादा नाम घसीटा गया मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) का और अब इस कंट्रोवर्सी के पीछे की वजह सामने आ गई है।

सामने आई हैंडशेक विवाद की पूरी कहानी

मालूम हो कि एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा 7 विकेट से रौंद दिया। भारत ने मैच जीतने के बाद बिना हाथ मिलाए मैदान छोड़ दिया और कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर से हाथ मिलाता नजर नहीं आया।

इसके बाद काफी ज्यादा बवाल हुआ और फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मौजूद नहीं रहे। इन सब के चलते काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी हुई और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर भी सवाल खड़े होने लगे। हालांकि अब मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने बता दिया है कि इसकी कहानी क्या है। पाइक्रॉफ्ट ने बताया कि वह सिर्फ एक मैसेंजर थे और भारत सरकार के कहने पर यह सब हुआ।

कुछ ऐसा है सारा मामला

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ। तो इस दौरान टॉस से पहले एसीसी के वेन्यू मैनेजर ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को बताया कि भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलेंगे। ऐसे में वो हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे न बढ़ाएं।

मालूम हो कि एंडी पाइक्रॉफ्ट का कहना है कि उन्हें टॉस से सिर्फ 4 मिनट पहले पाकिस्तान को इस बारे में बताने जा मौका मिला और उनके पास आईसीसी को इसकी जानकारी देने का समय नहीं था। ऐसे में यह सब विवाद हुआ।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी में छुपा है टेक्नोलॉजी का कमाल, ऐसे बनती है फैब्रिक से लेकर डिजाइन तक, जानिए सब

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कर दी पाइक्रॉफ्ट की शिकायत

Andy Pycroft
Andy Pycroft

ज्ञात हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन सारे चीजों के बाद आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की शिकायत की और उन्हें एशिया कप से बाहर करने की मांग की। साथ ही साथ इंडिया पर भी पेनल्टी लगाने को कहा। लेकिन आईसीसी ने इन सभी बातों को सिरे से नकार दिया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना नेक्स्ट मैच बॉयकॉट भी कर रही थी।

लेकिन जब उसे पता चला कि मैच बॉयकॉट करने से उसे काफी भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। तो उसने ना चाहते हुए भी मुकाबला खेला और उसके बाद उसकी और जगहसाई हुई। मालूम हो कि अब एक बार फिर 21 तारीख को दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान 21 तारीख को फिर से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। तो देखना होगा कि इस बार क्या कुछ होगा।

FAQs

भारत और पाकिस्तान का अगला मैच कब होगा?

भारत और पाकिस्तान का अगला मैच 21 सितंबर को होगा।

भारत और पाकिस्तान का लास्ट मैच कब हुआ था?

भारत और पाकिस्तान का लास्ट मैच 14 सितंबर को हुआ था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: Hong Kong से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन Oman के बाद Gambhir Pakistan के खिलाफ भी मौका देने को तैयार

The post वो 4 मिनट जिसकी वजह से Pakistan की हुई बेइज्जती, पाइक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद की पूरी कहानी बताई appeared first on khelja.