Shubman Gill Flop in T20I: एशिया कप 2025 में बड़ी उम्मीदों के साथ टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को चुना गया था। उन्हें ना सिर्फ स्क्वाड में सिलेक्ट किया गया, बल्कि उपकप्तानी भी सौंपी गई। गिल को प्लेइंग 11 में फिट करने के लिए भारत को अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की फिट ओपनिंग जोड़ी को भी तोड़ना पड़ा, साथ ही अन्य चीजों में भी समझौता करना पड़ा।
इन सब के बावजूद शुभमन गिल (Shubman Gill) का जादू देखने को नहीं मिला और वह एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित हुए। गिल को अपना नेचुरल खेलने के बजाय आक्रामक अंदाज में खेलने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि टीम इंडिया अग्रेसिव ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है। इसी को मैच करने के चक्कर में गिल भी अपना अंदाज बदलते नजर आए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास खुद को साबित करने के लिए एशिया कप ही बचा हुआ है। अगर वह आगे के मैचों में अच्छा नहीं करते हैं तो फिर उनकी जगह पर खतरा हो सकता है, क्योंकि भारत के पास कई धुआंधार बल्लेबाज हैं। गिल ने आईपीएल 2025 में रनों का अंबार लगाया था लेकिन अभी तक एशिया कप में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
Asia Cup में फ्लॉप साबित हो रहे Shubman Gill
भारतीय टीम के ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी माने जा रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट और वनडे में खुद को साबित किया है लेकिन टी20 इंटरनेशनल में अभी उनका कड़ा इम्तिहान हो रहा है, जिसमें वह असफल साबित हो रहे हैं। गिल ने एशिया कप के इस संस्करण में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं किया है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में भी नहीं हैं। उनके बल्ले से 3 पारियों में 17.50 की औसत से सिर्फ 35 रन आए हैं। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 20 रनों की रही है।
ऐसे में अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास सुपर 4 राउंड में खुद को साबित करने का मौका है। अगर वह कुछ खास नहीं कर पाए तो फिर उनकी जगह आगे आने वाली टी20 सीरीज में जा सकती है। गिल के कारण जबरदस्त ओपनर को स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया है लेकिन अब उनकी एंट्री हो सकती है।
Shubman Gill को यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं रिप्लेस
भारत को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) के फ्लॉप रहने पर यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है, जो कुछ समय से सिर्फ टेस्ट में ही खेलते नजर आ रहे हैं। जायसवाल के पास तूफानी बल्लेबाजी की क्षमता है, जिसके कारण उनकी और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी शुरुआत से ही गेंदबाजों को दबाव में ला सकती है।
यशस्वी ने भारत के लिए 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। एक साल से ज्यादा समय होने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दोबारा मौका नहीं मिला है। अब गिल का बल्ला नहीं चलता है तो फिर जायसवाल की किस्मत चमक सकती है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 23 T20I में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।
FAQs
शुभमन गिल ने T20I में अभी तक कितने रन बनाए हैं?
यशस्वी जायसवाल ने अभी तक कितने T20I खेले हैं?
यह भी पढ़ें: IND vs PAK, STATS PREVIEW: भारत-पाक सुपर-4 मुकाबले में बनने जा रहे ये 10 महारिकॉर्ड्स, Pakistan को हरा ऐसा करने वाली India बनेगी इकलौती टीम
The post Asia Cup के तीन मैचों में ही हो गया साफ, टी20 प्लेयर नहीं हैं Shubman Gill, अब रिप्लेस करेगा ये विस्फोटक ओपनर appeared first on khelja.