Riyan Parag: रियान पराग का टूट गया दिल, इस हादसे का लगा गहरा सदमा

Riyan Parag On Zubeen Garg death: रियान पराग का दिल टूट गया है. उन्हें गहरा सदमा लगा है. भारतीय क्रिकेटर ने अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पर बयां किया है. उन्होंने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि वो झटका उनके लिए काफी पर्सनल है. रियान पराग की इस दर्द भरी कहानी के तार सिंगर जुबिन गर्ग की मौत से जड़ते हैं. फिल्म गैंगस्टर के गाने ‘या अली’ से सुर्खियां बटोरने वाले जुबिन गर्ग की 52 साल की उम्र में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जुबिन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, तभी हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई.

रियान पराग का टूटा दिल

IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले रियान पराग ने जुबिन गर्ग की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि इस हादसे से वो सदमे में हैं. उनका दिल टूट गया है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि अब जुबिन की आवाज सुनने को नहीं मिलेगी. पराग के मुताबिक जुबिन की मौत उनके लिए निजी क्षति की तरह है.

सिंगापुर में जुबिन गर्ग के साथ हादसा

52 साल के जुबिन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन, वो वहां परफॉर्म कर पाते उससे पहले ही हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूबा डाइविंग के दौरान वो समुद्र में गिर गए. पुलिस ने उन्हें समुद्र से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत ने रियान पराग को ही नहीं बल्कि अपने पूरे फैंस, असमिया समुदाय, भारतीय संगीत जगत और राजनीतिक जगत के लोगों को शोक में डाल दिया है.

PM मोदी ने भी जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए जुबिन गर्ग के अचानक निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि लोकप्रिय सिंगर जुबिन गर्ग के अचानक निधन से वो गहरे शोक में हैं. उन्हें संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. हमारी संवेदनाए उनके परिवार के साथ हैं. ओम शांति.