Asia Cup 2025 Points Table, After IND vs OMA Match: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा ली है. उसने आखिरी लीग मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही वो पॉइंट्स टेबल में टॉप बना हुआ है. ओमान की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई और भारत से हार के बाद उसका सफर अब खत्म हो गया है. 20 सितंबर से अब सुपर-4 के मुकाबले शुरू होंगे. इसमें पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होगी. भारत और ओमान के बीच हुए मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कुछ उलटफेर नहीं हुआ है.
जानें क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए में टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रही. पाकिस्तान की टीम 2 जीत और एक हार के साथ इस टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंच चुके हैं.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच जीत पाई थी, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया है. ओमान की टीम अपने तीनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही. ग्रुप-बी में श्रीलंका की टीम टॉप पर रही.
श्रीलंका ने जीते तीनों मैच
ग्रुप-बी के आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर उसे एशिया कप से बाहर कर दिया था. इसके साथ ही बांग्लादेश को सुपर-4 में जगह मिल गई. अगर अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीत जाती तो बांग्लादेश को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ता, लेकिन श्रीलंका ने ऐसा होने नहीं दिया. इस ग्रुप में श्रीलंका अपने तीनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रही.
बांग्लादेश तीन में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही. अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच जीत पाई और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही. हॉन्ग कॉन्ग की टीम अपने तीनों मैच हारकर इस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.