भारत के विकेटकीपर संजू सैमसन ने एशिया कप में ओमान के खिलाफ अर्धशतक तो लगाया लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद आलोचनाओं का शिकार बन गया. संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली लेकिन उनके नाम धीमी पारी खेलने का एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाने के लिए 41 गेंद खेली जो कि उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की सबसे धीमी फिफ्टी है. संजू ने 45 गेंदों में कुल 56 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट महज 124.44 रहा.
संजू सैमसन से क्या गलती हो गई?
संजू सैमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाए लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा डॉट गेंद खेली. 30 रन उन्होंने छक्के-चौके से बनाए लेकिन संजू सैमसन ने 18 गेंद डॉट खेली जो कि टी20 क्रिकेट में काफी ज्यादा है. संजू सैमसन अबू धाबी की स्लो पिच पर काफी फंसे हुए नजर आए और उन्हें रोटेशन करने में काफी दिक्कत पेश आई. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने 253 के स्ट्राइक रेट से 38 रन ठोके. अक्षर पटेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 161 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए.
ये बल्लेबाज रहे फेल
ओमान के खिलाफ शुभमन गिल बुरी तरह फेल साबित हुए, उन्होंने 5 ही रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने एक रन बनाया. शिवम दुबे 5 रन बनाकर आउट हो गए. ओमान के गेंदबाजों ने उम्मीद से अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत को सिर्फ 188 रन पर रोका.