Jiten Ramanandi: अभिषेक शर्मा-हार्दिक को एक ही ओवर में आउट करने वाले जितेन रामानंदी कौन हैं? पंड्या से है ये रिश्ता

India vs Oman: ओमान के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने तेज-तर्रार बैटिंग करते हुए 15 गेंदों में 38 रन बनाए लेकिन उन्हें ओमान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जितेन रामानंदी ने आउट कर दिया. जितेन रामानंदी ने सिर्फ अभिषेक ही नहीं हार्दिक पंड्या का विकेट भी चटकाया. जितेन रामानंदी ने पंड्या का विकेट रन आउट के तौर पर लिया. सिर्फ 3 गेंदों में उन्होंने भारत के 2 बड़े सिक्स हिटर्स को आउट कर दिया. बता दें जितेन रामानंदी का भारत और हार्दिक पंड्या से खास नाता है, आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में कुछ खास बातें.

जितेन रामानंदी कौन हैं?

जितेन रामानंदी का जन्म गुजरात में हुआ था और वो बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ खेल चुके हैं. जितेन रामानंदी ने गुजरात के इंटर-क्लब टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या के साथ मैच खेले हैं. ये खिलाड़ी भारत में तो करियर नहीं बना पाया लेकिन इसके बाद वो ओमान चले गए और अब अपने ही देश के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. जितेन रामानंदी ने जिस तरह से अभिषेक शर्मा को आउट किया वो कमाल है क्योंकि उन्होंने जिस गेंद पर ये विकेट लिया वो काफी तेज़ थी. जितेन रामानंदी को जिस गेंद पर कामयाबी मिली उसकी स्पीड 142 किमी. प्रति घंटा थी.

हार्दिक को ऐसे किया आउट

जितेन रामानंदी ने हार्दिक पंड्या को कमाल तरीके से आउट किया. उनकी गेंद पर संजू सैमसन ने स्ट्रेट ड्राइव खेला लेकिन गेंद जितेन रामानंदी की उंगलियों से लगकर स्टंप पर जा लगी. हार्दिक पंड्या क्रीज के बाहर थे और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

जितेन रामानंदी का करियर

जितेन रामानंदी ने इसी साल वनडे और टी20 में डेब्यू किया है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अमेरिका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. वनडे डेब्यू भी वो अमेरिका के खिलाफ ही खेले.जितेन ने अबतक 4 मैचों में 3 टी20 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट भी महज 7.17 है.