India vs Oman Live Score, Asia Cup 2025 Cricket: एशिया कप 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम सुपर-4 में जगह बना चुकी है. अब वो आखिरी लीग मुकाबले में ओमान को हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरा करना चाहेगी. भारत और ओमान पहली बार एशिया कप में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस टूर्नामेंट में ओमान अपने दोनों मैच हार चुका और वो पहली ही एशिया कप से बाहर हो चुका है. अब वो भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट से शानदार विदाई लेना चाहेगा.
ओमान को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
अपने आखिरी लीग मुकाबले में ओमान की टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खिलाफ ओमान को पहली हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद उसे UAE ने भी रौंद दिया. इसकी वजह से ओमान की टीम एशिया कप से बाहर हो गई.
अब जतिंदर सिंह की अगुवाई में ओमान की टीम टीम इंडिया के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतेरगी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को देखकर ऐसा होना नामुमकिन लग रहा है.
शानदार फॉर्म में हैं भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. स्पिनर कुलदीप यादव दो मैचों में अब तक 7 विकेट चटका चुके हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टीम को दोनों मैचों में तेज शुरुआत दिलाई. इन दोनों से ओमान के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.