Asia Cup 2025 Super 4 में Team India के शेड्यूल का ऐलान, तीनों मैच दुश्मनों के खिलाफ खेलेगा भारत

Asia Cup 2025 Super 4 में Team India के शेड्यूल का ऐलान, तीनों मैच दुश्मनों के खिलाफ खेलेगा भारत

Team India Asia Cup Super 4 Schedule Details: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आज आखिरी मैच होना है, जो टीम इंडिया और ओमान के बीच खेला जाना है। हालांकि, इस मैच की अहमियत सुपर 4 के लिहाज से कुछ खास नहीं है, क्योंकि पहले ही तय हो गया है कि कौन सी टीमें अगले राउंड में जगह बना चुकी हैं। सुपर 4 में सबसे पहले जगह भारत ने बनाई थी। सूर्यकुमार यादव की टीम ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत से अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया था।

वहीं भारत के साथ ही ग्रुप ए से एशिया कप (Asia Cup) के अगले राउंड में जगह बनाने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान है, जिसने करो या मरो वाले मैच में यूएई को आसानी से हरा दिया। ग्रुप बी में सुपर 4 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर थी लेकिन गुरुवार (18 सितंबर) को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर अपने साथ-साथ बांग्लादेश को भी अगले राउंड में पहुंचा दिया।

अब फैंस की नजर एशिया कप के सुपर 4 राउंड (Asia Cup Super 4 Round) में होने वाले मुकाबलों पर बनी हुई है। सुपर 4 राउंड का आगाज 20 सितंबर को होना है। हालांकि, इस दिन टीम इंडिया का मैच नहीं है, बल्कि बांग्लादेश और श्रीलंका की टक्कर होगी। आप जानने को बेताब होंगे कि भारत के मैच कब और किस टीम से होंगे, ऐसे में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Asia Cup सुपर 4 में पाकिस्तान से सबसे पहले होगा टीम इंडिया का मैच

Asia Cup 2025 Super 4 में Team India के शेड्यूल का ऐलान, तीनों मैच दुश्मनों के खिलाफ खेलेगा भारत

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 राउंड में भारतीय टीम को अपने अभियान का आगाज चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करना है। इन दोनों टीमों की टक्कर ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को हुई थी, तब भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, मैच से ज्यादा हैंडशेक विवाद ने सुर्खियां बटोरी थी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के प्रति आक्रोश जताते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।

ऐसे में अब देखना होगा कि 21 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान की टीमें दोबारा मैदान पर आएंगी तो इस बार खिलाड़ी आपस में हाथ मिलेंगे या नहीं। फिलहाल एक बार फिर से इस मैच पर सभी की नजर है।

पाकिस्तान के अलावा इन 2 टीमों से भी होगी टक्कर

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 राउंड में हर टीम को 3 मैच खेलने हैं। ऐसे में भारत का पाकिस्तान से सामना होने के बाद, दो और टीमों से भी मुकाबला होना है। 24 सितंबर को भारत को सुपर में अपना दूसरा मैच बांग्लादेश से खेलना है, जिसने ग्रुप स्टेज में अपने 3 में से 2 मैच जीते।

वहीं टीम इंडिया को सुपर 4 राउंड में अपना तीसरा और आखिरी मैच 26 सितंबर को श्रीलंका से खेलना है, जिसने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया। इस तरह भारत का सामना इन तीनों टीमों से होगा। फाइनल में जाने के लिए कम से कम 2 मैच जीतने जरूरी होंगे। अगर भारतीय टीम अपने सभी मैच जीत लेती है तो डायरेक्ट खिताबी मैच में जगह बना लेगी लेकिन अगर एक मुकाबला गंवा दिया तो शायद फिर उसे अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।

भारत का एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 का शेडयूल

मैच तारीख वेन्यू
भारत बनाम पाकिस्तान 21 सितंबर दुबई
भारत बनाम बांग्लादेश 24 सितंबर दुबई
भारत बनाम श्रीलंका 26 सितंबर दुबई

FAQs

भारत को एशिया कप सुपर 4 राउंड में कुल कितने मैच खेलने हैं?
भारत को एशिया कप सुपर 4 राउंड में कुल 3 मैच खेलने हैं।
एशिया कप के फाइनल में जाने के लिए एक टीम को सुपर 4 राउंड में कम से कम कितने मैच जीतने जरूरी हैं?
एशिया कप के फाइनल में जाने के लिए एक टीम को सुपर 4 राउंड में कम से कम 2 मैच जीतने जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये श्रीलंकाई खिलाड़ी, लेकिन जयसूर्या का लाडला होने के वजह से हमेशा मिलता मौका

The post Asia Cup 2025 Super 4 में Team India के शेड्यूल का ऐलान, तीनों मैच दुश्मनों के खिलाफ खेलेगा भारत appeared first on khelja.