एशिया कप में भारत और ओमान के बीच मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा. ये मैच रिंकू सिंह और कुलदीप यादव के लिए बेहद खास है क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के बचपन का दोस्त मैदान पर उतरने वाला है. खिलाड़ी का नाम है विनायक शुक्ला जो कभी कानपुर में क्रिकेट खेला करते थे लेकिन आज वो ओमान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर हैं. विनायक शुक्ला ने अपने क्रिकेट का ककहरा कानपुर में ही सीखा है वो कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के साथ खेले हैं. लेकिन आज देखिए रिंकू-कुलदीप टीम इंडिया में हैं और विनायक ओमान की टीम के खिलाड़ी हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये सबकुछ हुआ कैसे.
विनायक शुक्ला करेंगे भारत के खिलाफ डेब्यू
ओमान और भारत के बीच कभी कोई मैच नहीं हुआ है ऐसे में विनायक भी आज अपने ही देश के लिए खिलाफ डेब्यू करने वाले हैं. बता दें विनायक शुक्ला साल 2021 में ओमान चले गए थे. वो इससे पहले भारतीय क्रिकेट में अपना नाम कमाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, नतीजा उन्होंने यहां अपने करियर पर फुलस्टॉप लगाया और फिर वो कोच प्रकाश पलांडे की मदद से मस्कट पहुंचे. विनायक ने मस्कट पहुंचकर काफी मेहनत की, वो एक बड़ी कंपनी में डाटा ऑपरेटर के तौर पर काम करने लगे. सुबह ऑफिस रात में प्रैक्टिस कर उन्होंने आखिरकार अपने इंटरनेशनल डेब्यू को साल 2024 में साकार किया. विनायक शुक्ला ने कतर के खिलाफ नाबाद 40 रन बनाकर अपनी टीम को 35 रनों से जीत दिलाई.
जब कुलदीप से हुई थी विनायक शुक्ला की टक्कर
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में विनायक शुक्ला ने बताया कि वो भारत में कुलदीप यादव के खिलाफ खेले हैं. कानपुर में जब कुलदीप रोवर्स क्लब के साथ खेलते थे तो वो विनायक पीएसई की टीम में था. वहां विनायक ने कुलदीप यादव की गेंदों पर कुछ अच्छे शॉट भी खेले थे. विनायक शुक्ला ने कहा, ‘भारत के खिलाफ खेलना बहुत खास होने वाला है. मैं पहले भारत में खेलता था, और अब ओमान के लिए खेल रहा हूं. इससे ज़्यादा मैं और क्या ही चाहिए. जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों का सामना करना बहुत बड़ी बात है.’ विनायक शुक्ला ने बताया कि उनके आइडल एमएस धोनी हैं, उन्हें देखकर ही वो विकेटकीपिंग के काफी गुर सीखे हैं. अब बस विनायक अपने ही देश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहते हैं.
विनायक शुक्ला का करियर
विनायक शुक्ला ने अबतक 10 टी20 मैचों में 212 रन बनाए हैं. विनायक का बल्लेबाजी औसत 26 से ज्यादा का है और वो 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. विनायक ने 8 वनडे मैचों में 24 की औसत से 144 रन बनाए हैं.