Asia Cup India vs Oman Live Streaming: एशिया कप 2025 का ग्रुप-स्टेज अपने आखिरी पड़ाव पर है और शुक्रवार (19 सितंबर) को भारत और ओमान की भिड़ंत अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगी.
यह टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला है. भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है, ऐसे में यह मैच टीम इंडिया के लिए तैयारी और बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका होगा.
टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक पर
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है. ग्रुप ए में भारत ने लगातार जीत दर्ज करते हुए नंबर-1 की पोजीशन हासिल कर ली है. ऐसे में ओमान के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार और टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम देकर नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
कब और कहां होगा मुकाबला?
तारीख – शुक्रवार, 19 सितंबर 2025
मैच नंबर – 12
स्थान – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
टॉस टाइम – शाम 7:30 बजे (भारतीय समय)
मैच टाइम – रात 8:00 बजे से
टीवी और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और ओमान का यह मुकाबला टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कुछ चैनलों पर देखा जा सकता है. वहीं, जिन दर्शकों के पास डीटीएच कनेक्शन है, वे डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच का मजा फ्री में ले सकते हैं.
अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव देखना चाहते हैं, तो यह मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम होगा. हालांकि, यहां स्ट्रीमिंग फ्री नहीं होगी और इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है.
टीम इंडिया की स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
ओमान की स्क्वॉड
आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ.