SL vs AFG: दुखों का पहाड़ टूटा, फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, दुनिथ वेल्लालागे की विराट-सचिन से क्यों हो रही तुलना?

Dunith Wellalage’s Father Death: एशिया कप 2025 में 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच हुआ. मुकाबले के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया. वो बल्लेबाजी के लिए तैयार थे और पैड पहन चुके थे.

हालांकि, टीम को उनकी जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. दुनिथ वेल्लालागे को मैच के बाद कोच सनथ जयसूर्या ने पिता के निधन की दुखद खबर दी थी. भारतीय दिग्गज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पिता को टूर्नामेंट के बीच खोया था. सोशल मीडिया पर अब दुनिथ के भी उसी दुखद स्थिति में रहने की बात हो रही है.

दुनिथ के पिता का कैसे हुआ निधन?

श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद पता चला कि उनके पिता का निधन हो गया. दरअसल, उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे को दिल का दौरा पड़ा था. दुनिथ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेला और उन्हें पता नहीं था कि वो अपने सबसे करीबी व्यक्ति को खो चुके हैं. बाद में कोच सनथ जयसूर्या और सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें दुखद खबर दी. वेल्लालागे तुरंत ही घर के लिए रवाना हो गए. अहम टूर्नामेंट के बीच अचानक इतनी दुखद खबर मिलना उन्हें बड़ा झटका दे गया होगा.

 

 

वर्ल्ड कप के बीच तेंदुलकर ने अपने पिता को खोया था

सचिन तेंदुलकर 1999 का आईसीसी वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेल रहे थे. उस समय उनके पिता रमेश तेंदुलकर का निधन हो गया था. खबर मिलने के बाद सचिन भारत वापस आए और अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. इसके बाद उन्होंने बिल्कुल ब्रेक नहीं लिया और दोबारा भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बने. उन्होंने इसके बाद केन्या के खिलाफ मैच में शतक लगाया और इसे अपने पिता को समर्पित किया. इस चीज से सचिन को बदल दिया और इसके बाद उन्होंने अपनी कई यादगार पारियों को अपने पिता को डेडिकेट किया.

विराट कोहली को बेहद कम उम्र में लगा था झटका

विराट कोहली जब 18 साल के थे, तो उनके पिता प्रेम कोहली का दिसंबर 2006 में निधन हो गया था. उस समय वो दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे. वो कर्नाटक के खिलाफ मैच खेल रहे थे और 40 रन पर नॉट आउट थे. उसी के बाद रात में उनके पिता का निधन हो गया. इस दुखद घटना के बावजूद विराट ने अगले दिन आकर बल्लेबाजी की और कुल 90 रन की पारी खेली. खली ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए ये बहुत हैरान करने वाली घटना थी और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. दुनिथ वेल्लालागे ने भी चलते टूर्नामेंट में अपने पिता को खोया और वो शायद इस दुखद घटना को नहीं भूल पाएंगे.

 

आपको बता दें, सिंगर ब्रेट जेम्स 18 सितंबर को एक प्लेन में बैठे थे और ये प्लेन नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन में क्रैश हो गया. स्कूल के पास दुर्घटनाग्रस्त होते ही इस प्लेन ने फौरन आग पकड़ ली. इस प्लेन में सिंगर समेत तीन लोग मौजूद थे और इस हादसे में इन तीनों की जान चली गई. एक भी शख्स सर्वाइव नहीं कर पाया. बताया जा रहा है कि ये प्लेन नैशविले में जॉन सी. ट्यून एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और फ्रैंकलिन में एक एलीमेंट्री स्कूल के पास खुले मैदान में क्रैश हो गया. ये घटना गुरुवार यानी 18 सितंबर की दोपहर में हुई थी.

 

डॉक्टर का कहना है कि अगर आप चाहते हैं कि बच्चा झूठ बोलना बंद कर दे तो उसके झूठ पर रिएक्ट करना छोड़ना होगा. पैरेंट्स बेड पर लेटे हुए अगर किसी से फोन पर यह कह रह होते हैं कि ‘हां मैं रास्ते में हूं और पहुंचने वाला हूं’ तो इन बातों को भी बच्चा कैच करता है और झूठ बोलना सीख लेता है.

बच्चा झूठ कहता है तो क्या करना चाहिए

  • बच्चा अगर आपके सामने झूठ बोल रहा है तो उससे आराम से बात करें. बच्चे को प्यार से समझाएं कि उसके झूठ कहने पर आपको कैसा महसूस होता है.
  • बच्चे को झूठा ना कहें या उसे बार-बार यह ना कहें कि वह झूठ बोल रहा है. अपने शब्दों का चुनाव सोच-समझकर करें. बच्चे से कहें कि वह आमतौर पर आपसे सच बोलता है लेकिन इसबार क्यों नहीं कह रहा है. ऐसी बातें बच्चे को सच कहने के लिए मनाती हैं.
  • बच्चे को इस बात का एहसास दिलाएं कि वह अगर सच बोलता है तो वह आपके साथ सुरक्षित है. उसे झूठ बोलने की जरूरत नहीं है और यह सोचकर डरने की भी जरूरत नहीं है कि उसके सच बोलने पर क्या होगा.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

Leave a Comment