एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज भारतीय क्रिकेट टीम और ओमान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पहले से ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला एक प्रैक्टिस मैच की तरह रहने वाला है. वहीं, ओमान की टीम पहले ही सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसके संकेत ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के दौरान देखने को मिले.
टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी ‘गायब’
आखिरी ग्रुप स्टेज मैच से पहले टीम इंडिया ने एक ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन आयोजित किया, जिसमें स्क्वॉड के 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जहां खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने की कोशिश की. हालांकि, इस ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, संजू सैमसन, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हुए. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा आमतौर पर ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में भी नजर आते हैं, लेकिन इस बार ये दोनों स्टार भी गायब रहे.
दूसरी ओर, ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने खासा ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने न केवल गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी में भी जमकर पसीना बहाया. उनकी इस मेहनत को देखते हुए माना जा रहा है कि ओमान के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. उन्हें इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, ऐसे में अगर वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हैं तो ये उनके लिए एक बड़ा मौका होगा.
इन खिलाड़ियों ने भी जमकर बहाया पसीना
इस सेशन में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपनी गेंदबाजी को और निखारा. भारत के सबसे सफल टी20I गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, अगर ऐसा होता है तो अर्शदीप सिंह टीम की पहली पसंद हो सकते हैं. वहीं, बल्लेबाज रिंकू सिंह और जितेश शर्मा भी जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए.