Asia Cup 2025 Super 4 Schedule: एशिया कप 2025 का रोमांच अब सुपर-4 स्टेज में एंट्री करने जा रहा है, जहां चार दिग्गज टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपनी ताकत आजमाएंगी. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और ओमान के बीच आज यानी 19 सितंबर को खेला जाना है. लेकिन सुपर-4 की टीमें पहले से ही तय हो गई हैं, इसके साथ-साथ कौन सी टीम कब और किससे भिड़ेगी इसका फैसला भी हो गया है. सुपर-4 में सभी टीमें 3-3 मैच खेलने वाली हैं और टॉप की 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
सुपर-4 राउंड का शेड्यूल तय
टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा यह टूर्नामेंट एशियाई क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग है, और ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर होने वाली हैय यह राउंड 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगा. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की की है, जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने क्वालिफाई किया है.
भारत के लिए यह सुपर-4 राउंड खास रोमांचक होगा, क्योंकि उसे एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ना है. इसके साथ-साथ उसका सामना बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों से भी होगा. पाकिस्तान के साथ उनका मुकाबला हमेशा की तरह हाई वोल्टेज होने की उम्मीद है. सुपर-4 के सभी मैच दुबई और अबू धाबी में ही खेले जाएंगे. इस दौरान टीम इंडिया सबसे पहले पहले पाकिस्तान से टकराएगी, फिर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
इन-इन तारीख पर भारत के मैच
सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वहीं, भारतीय टीम अपना आखिरी सुपर-4 मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. ये दोनों मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
सुपर-4 का पूरा शेड्यूल:
बांग्लादेश VS श्रीलंका, 20 सितंबर
भारत VS पाकिस्तान, 21 सितंबर
पाकिस्तान VS श्रीलंका, 23 सितंबर
बांग्लादेश VS भारत, 24 सितंबर
बांग्लादेश VS पाकिस्तान, 25 सितंबर
भारत VS श्रीलंका, 26 सितंबर