Asia Cup 2025 Super-4: एशिया कप 2025 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है, जहां श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी और सुपर-4 में एंट्री कर ली है। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए थे।
इसके बाद श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के दमदार अर्धशतक की बदौलत टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मुकाबले जीते हैं।
कुसल मेंडिस के अर्धशतक से मिली जीत
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए कुसल मेंडिस ने दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने 52 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उनके अलावा कुसल परेरा ने 28 रनों का योगदान दिया। अंत में कामिंदु मेंडिस ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए और श्रीलंका ने टारगेट को आसानी से चेज कर लिया।
सुपर-4 की चारों टीमें हुईं तय
सुपर-4 के लिए ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है। वहीं ग्रुप-बी से सुपर-4 में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने एंट्री मारी है। अब सुपर-4 के मुकाबले 20 सितंबर से खेले जाएंगे। सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में जो भी टीमें टॉप-2 में रहेंगी। वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।
सुपर-4 में भारत का पाकिस्तान से होगा पहला मुकाबला
सुपर-4 राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 24 सितंबर को टीम इंडिया पड़ोसी बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं सुपर-4 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना आखिरी मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
सुपर-4 का पूरा शेड्यूल:
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, 20 सितंबर
भारत बनाम पाकिस्तान, 21 सितंबर
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 23 सितंबर
बांग्लादेश बनाम भारत, 24 सितंबर
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, 25 सितंबर
भारत बनाम श्रीलंका, 26 सितंबर