एशिया कप (Asia Cup) खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम भी हिस्सा ले रही है और इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अफगानिस्तान की टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, टीम अब सुपर-4 के लिए भी क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगी। अफगानिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार एक फ्लॉप खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है और ये खिलाड़ी लगातार हर एक मुकाबले में खराब खेल दिखा रहा है।
अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में भी खेलने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए। मगर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप (Asia Cup) की टीम में इस खिलाड़ी को मौका दे दिया गया है।
Asia Cup में फेल हो रहा है ये अफगानी खिलाड़ी!

अफगनिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त एशिया कप (Asia Cup) जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अफगानिस्तान की टीम का ज़ब एशिया कप (Asia Cup) के लिए ऐलान किया गया था तो क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया था जिसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।
A stunner from Kusal Perera to send Darwish Rasooli packing
Watch #SLvAFG LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/92tcWhs8dC
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 18, 2025
इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के बावजूद इसे अब हर एक मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है। अब टूर्नामेंट में खेलते हुए भी ये खिलाड़ी लगातार एक्सपोज हो रहा है। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दरविश रसूली हैं। दरविश रसूली लगातार टूर्नामेंट में फेल हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान
Asia Cup में फेल हुए दरविश रसूली
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दरविश रसूली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और ये लगातार टीम के लिए प्रदर्शन करने में फेल हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 16 गेदों में 9 रन बनाए हैं। इन्हें टूर्नामेंट में पहली बार खेलने का मौका दिया गया है। लेकिन इसके पहले इन्हें यूएई और पाकिस्तान के साथ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में इन्हें मौका दिया गया था और इस दौरान ये लगातार कई मैचों में फेल हुए थे। इनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
इस प्रकार के हैं आकडे
अगर बात करें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दरविश रसूली के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर कुछ खास नहीं रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए 13 मैचों की 12 पारियों में 14.90 की खराब औसत से 149 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
FAQs
दरविश रसूली ने श्रीलंका के खिलाफ कितने रन बनाए हैं?
रसूली ने टी20आई में कुल कितने अर्धशतक लगाए हैं?
इसे भी पढ़ें – Pakistan Women vs South Africa Women, 1st ODI Match Preview: अफ्रीका की जीत पक्की या पाकिस्तान करेगा पलटवार? पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन
The post Asia Cup: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये अफगानी खिलाड़ी, लेकिन टीम की प्लेइंग इलेवन में सबसे पहले चुना जाता इसका नाम appeared first on khelja.