Zaheer Khan: IPL टीम Lucknow Super Giants से दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान ने अपना नाता तोड़ लिया है. जहीर ने गुरुवार को ये टीम छोड़ दी. जहीर सिर्फ एक साल ही इस टीम में टिक सके. सवाल ये है कि आखिर क्या वजह रही कि मेंटॉर जहीर खान ने ये टीम छोड़ दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर खान के इस्तीफे की सबसे अहम वजह हेड कोच जस्टिन लैंगर और टीम के मालिक संजीव गोयनका से उनका नजरिया नहीं मिलना था. जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स की व्यवस्था समझ नहीं आई और इसी वजह से उन्होंने इस टीम से किनारा कर लिया है.
गंभीर के बाद अब जहीर भी हुए लखनऊ से अलग
ज़हीर अगस्त 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए थे . आईपीएल 2023 के बाद गौतम गंभीर की जगह जहीर खान ने ही ली थी. गंभीर ने आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटॉर की भूमिका निभाई थी और उसके बाद वो भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन गए. ज़हीर की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस जैसी चैंपियन टीम के साथ काम किया है. वो 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ थे. इसके बाद उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया लेकिन उनका ये सफर एक ही साल में खत्म हो गया.
दो सीजन से फेल लखनऊ
आईपीएल के अपने पहले दो साल 2022 और 2023 में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन 2024 और 2025 में ये टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई.2025 में ये टीम 14 में से 6 ही मैच जीत पाई और उसकी पोजिशन 7 रही. जहीर खान ने लखनऊ की कामयाबी के लिए कुछ ऐसे कदम उठाए थे जिसने सभी को हैरान तो किया लेकिन वो सफल भी रहे. उन्होंने ऋषभ पंत से ओपनिंग भी कराई. मिचेल मार्श और एडेन मार्करम को भी ओपनिंग पर उतारा गया और दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. मार्श 163.70 के स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाकर पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. मार्करम ने 148.82 के स्ट्राइक रेट से 445 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद ये टीम 2025 में नाकाम साबित हुई. अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि जहीर खान किस टीम से जुड़ते हैं.