Abhishek Sharma vs Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी से पिछड़ने वाले अभिषेक शर्मा अब तोड़ेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को हुए मुकाबले में भले ही अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की धुनाई कर दी हो लेकिन अब ये तेज गेंदबाज भारतीय ओपनर से आगे निकल गया है. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) किस मामले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से आगे निकल गए हैं वो काफी चौंकाने वाला है. शाहीन शाह अफरीदी वैसे तो अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन ये खिलाड़ी छक्के लगाने की रेस में अभिषेक से आगे हैं. अभिषेक शर्मा ने अबतक एशिया कप में 2 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 5 छक्के निकले हैं, दूसरी ओर शाहीन अफरीदी ने टूर्नामेंट में 6 छक्के लगा दिए हैं.

शाहीन तो बल्लेबाज बन गए

शाहीन अफरीदी ने एशिया कप 2025 में गेंद से तो कुछ कमाल नहीं किया है लेकिन उनकी बल्लेबाजी के चर्चे हैं ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में बल्लेबाजी करने उतरा है और तीनों ही बार वो नाबाद रहा. शाहीन ने अबतक 206 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने 30.50 की औसत से 61 रन बनाए हैं. मतलब अभिषेक के शाहीन से रन भी कम हैं. शाहीन ने टीम इंडिया के खिलाफ भी नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद यूएई के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने नाबाद 29 रन बनाए. उनकी इन दो पारियों के दम पर किसी तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजी की इज्जत बची.

अभिषेक शर्मा के निशाने पर रिकॉर्ड

वैसे अभिषेक शर्मा अपनी दोनों पारियों से निराश होंगे. वो इसलिए क्योंकि उनके शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन ये खिलाड़ी उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सका. यही वजह है कि ओमान के खिलाफ मैच से पहले अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करते नजर आए.अभिषेक शर्मा के पास ओमान के खिलाफ मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है. अभिषेक शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में 18 पारियों में 46 छक्के हो गए हैं. वो अगर अगली पारी में 4 छक्के लगा देंगे तो वो सबसे कम पारियों में पचास छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ये रिकॉर्ड फिलहाल एविन लुईस के नाम दर्ज है. यही नहीं अभिषेक शर्मा अगर 14 गेंदों के अंदर 4 छक्के लगा देते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में पचास छक्के ठोकने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. फिल सॉल्ट ने 320 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल में पचास छक्के लगाए हैं और अभिषेक ने अबतक 305 गेंद खेली हैं.