Zimbabwe vs Namibia: जिम्बाब्वे के खिलाफ नामीबिया के एक बल्लेबाज ने रनों की बारिश की कर दी. उसने केवल 13 गेंदों में फिफ्टी ठोककर मेजबान गेंदबाजों का दम निकाल दिया. इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू के एक ओवर में 3 छक्के और 2 चौके ठोकते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में ट्रेवर ग्वांडू ने 26 रन लुटा दिया. नामीबिया के जैन फ्राइलिंक की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से मेहमान टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए.
खबर अपडेट की जा रही है….