सूर्यकुमार यादव-सलमान आगा को हाथ मिलाने से किसने मना किया, खुल गया राज़!

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को जो मुकाबला खेला गया उसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हाथ ना मिलाना बड़ा मुद्दा बन गया. पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही दोनों टीमों को ये करने से रोका था लेकिन अब इस मामले पर ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की इस मामले पर कोई गलती ही नहीं है क्योंकि उन्होंने उन आदेशों का पालन किया था जो उन्हें दिए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंडी पायक्रॉफ्ट को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ही ये आदेश दिया कि भारत-पाकिस्तान के कप्तान टॉस के समय हाथ ना मिलाएं.

मोहसिन नकवी खुद फंस गए

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के एक दिन बाद, 15 सितंबर को पीसीबी ने आईसीसी को ई-मेल किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मैच रेफरी ने टॉस के समय आचार संहिता का पालन नहीं किया. आईसीसी ने तुरंत इस मामले की जांच की और फिर पीसीबी को ई-मेल पर जवाब दिया गया कि पायक्रॉफ्ट ने अपना काम बखूबी किया और उन्होंने आचार संहित का उल्लंघन किया ही नहीं है. ई-मेल में ये भी बताया गया कि वो टॉस के समय हाथ ना मिलाने के संबंध में एसीसी से मिले निर्देशों का पालन कर रहे थे. दिलचस्प बात ये है कि एसीसी के अध्यक्ष खुद पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी हैं. अब अगर एसीसी ने ये आदेश दिया है जो यहां सीधे तौर पर मोहसिन नकवी की जिम्मेदारी बनती है. रिपोर्ट में दावा है कि ई-मेल में आईसीसी ने पायक्रॉफ्ट की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने अच्छी तरह से ये मामला संभाला और टेलीविजन पर कोई असहज स्थिति नहीं होने दी.

पीसीबी ने फिर किया ई-मेल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी को आईसीसी का जवाब पसंद नहीं आया और उसने एशिया कप से हटने की धमकी दी. उसने कहा कि अगर पायक्रॉफ्ट को उनके मैचों के रोस्टर से नहीं हटाया गया तो वो टूर्नामेंट से हट जाएंगे. हालांकि आईसीसी अपनी बात पर कायम रही और उसने दोहराया कि मैच रेफरी आचार संहिता उल्लंघन के दोषई नहीं है और किसी भी टीम की मांग के मुताबिक वो अधिकारी नहीं बदल सकते क्योंकि इससे गलत संदेश जाएगा. हालांकि इस जवाब के बावजूद 17 सितंबर को पीसीबी ने एक और ईमेल किया और उसने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान और उसके बाद भी आचार संहित का उल्लंघन हुआ है और उसने फिर मैच रेफरी की भूमिका पर सवाल उठाए. जवाब में आईसीसी ने पीसीबी से और जानकारी मांगी जो उसे अबतक नहीं दी गई है.

तो फिर यूएई-पाकिस्तान का मैच कैसे हुआ

पाकिस्तान की टीम 17 सितंबर को तय समय पर अपने होटल से मैदान के लिए नहीं निकली और जब हालात हाथ से निकलने लगे तो खुद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट एक सुझाव लेकर आए. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा, मैनेजर नवीज अकरम चीमा के साथ एक बैठक बुलाई. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मैच रेफरी रूम में कोच माइक हेसन भी मौजूद थे और बताया जा रहा है कि पायक्रॉफ्ट ने इसी गलतफहमी पर बातचीत की. रिपोर्ट्स हैं कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी ही नहीं. इस बैठक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोई आवाज नहीं है. पीसीबी दावा कर रहा है कि मैच रेफरी ने माफी मांगी है लेकिन अब इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है.