IND A vs AUS A: बड़ी नाइंसाफी है…! IPL में दिखाया दम, लगातार बना रहा रन, फिर भी BCCI ने कर दिया नजरअंदाज

भारत की ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 ऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए हाल ही में बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टीम का ऐलान किया था. इस सीरीज के शुरुआती मैच के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है. वहीं, आखिरी दो मैचों में तिलक वर्मा कमान संभालेंगे. इसके अलावा टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. लेकिन इस स्टार खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना सका है.

BCCI ने इस खिलाड़ी को कर दिया नजरअंदाज

बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज के लिए टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी थी और घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन इस टीम में स्टार बैटिंग ऑलराउंडर शशांक सिंह को शामिल नहीं किया गया है. शशांक सिंह ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन फिर भी उन्हें भारत की इस टीम में जगह नहीं मिली. चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम और निशांत सिंधु जैसे खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कायमाब रहे हैं, जिनके आंकड़े शशांक सिंह के मुकाबले कमजोर नजर आते हैं.

किस खिलाड़ी का कैसा है रिकॉर्ड?

शशांक सिंह ने आईपीएल में अभी तक 41 मैच खेले हैं और 33 पारियों में 40.68 की औसत से 773 रन बनाए हैं. जिसमें 5 अर्धशतक और कई मैच विनिंग पारियां शामिल हैं. उन्होंने पिछले 2 आईपीएल सीजन में 350 रन का आंकड़ा भी छुआ है. इसके अलावा, लिस्ट ए में भी उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं. वह 35 लिस्ट ए मैचों में 40.53 की औसत से 1054 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने लिस्ट ए में 37 विकेट भी हासिल किए हैं.

दूसरी ओर, सूर्यांश शेडगे ने अभी तक 5 आईपीएल मैच ही खेले हैं और सिर्फ 7 रन ही बनाए हैं. लिस्ट ए में भी उन्होंने 7 मैचों में 85 रन बनाए हैं और 9 विकेट चटकाए हैं. विप्रज निगम की बात की जाए तो वह 14 आईपीएल मैचों में 142 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. लिस्ट ए में भी विप्रज निगम ने 5 मैच खेले हैं और सिर्फ 9 रन जोड़े हैं, इसके साथ-साथ 4 विकेट हासिल किए हैं. दूसरी ओर निशांत सिंधु को तो आईपीएल में अभी तक डेब्यू का मौका ही नहीं मिला है. ऐसे में शशांक के रिकॉर्ड को देखते हुए फैंस उनकी अनदेखी से हैरान हैं.