एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम और मैच अधिकारियों के बीच कुछ न कुछ गलत हो ही रहा है. पहले ही मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से बाहर करने की मांग को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बखेड़ा खड़ा कर दिया और यहां तक कि बहिष्कार तक की धमकी दे दी. उसकी ये चालाकी तो नहीं चली और पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए मजबूर हो ही गई. मगर मैच में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की हरकत से तो अंपायर ही चोटिल हो गया.
UAE के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम ने खूब बवाल काटा. भारत के साथ मैच में हाथ न मिलाने की घटना पर विवाद खड़ना करने वाले पाकिस्तानी बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट टूर्नामेंट से हटाने की मांग कर दी. जब कई कोशिशों के बाद भी उसकी ये मांग नहीं मानी गई तो उसने UAE के खिलाफ मैच को एक घंटे देरी से करवाने की रिक्वेस्ट की ताकि कोई बीच का रास्ता निकल सके.
हैरिस ने अंपायर के सिर पर मारी बॉल
आखिर मैच तो शुरू हो ही गया और एक बार फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजी फ्लॉप रही. मगर जब टीम की फील्डिंग आई तो कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबकी सांसें रोक दी. ये हुआ अफगानिस्तान की पारी के छठे ओवर में. साइम अयूब के इस ओवर की पांचवीं गेंद को ध्रुव पराशर ने मिडविकेट की ओर खेला लेकिन रन नहीं ले पाए. फिर फील्डर ने गेंद विकेटकीपर की ओर फेंकी. मगर यहीं पर कीपर मोहम्मद हैरिस ने ऐसी हरकत की, जिसने सबको टेंशन दे दी.
A Pakistani fielder hit the umpire on the head with the ball and Wasim Akram said What a throw bulls eye.
This is the mentality of every Pakistani. Disgusting.pic.twitter.com/Ud3Knt4oii
— ADITYA
(@Wxtreme10) September 17, 2025
असल में हैरिस ने अपने गेंदबाज को बॉल लौटाने के चक्कर में श्रीलंकाई अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के सिर पर मार दी. असल में हैरिस ने ये देखा ही नहीं कि गेंदबाज पहले ही पलट चुके थे. ऐसे में उनका ध्यान गेंद की ओर नहीं था. वहीं अंपायर रुचिरा का ध्यान भी गेंद पर नहीं था. ऐसे में बिना देखे गेंद फेंकने की हैरिस की गलती के कारण अंपायर के सिर पर गेंद लग गई.
अंपायर को बदलने की आई नौबत
तुरंत ही मैदान पर पाकिस्तानी टीम के फिजियो आए और अंपायर की जांच करने लगे. फिर उन्होंने अंपायर रुचिरा का कनकशन टेस्ट किया लेकिन दर्द के कारण वो आगे अंपायरिंग जारी नहीं रख सके. ऐसे में उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और उनकी जगह फोर्थ अंपायर गाजी सोहेल ने उनकी जगह ली. हालांकि हैरिस ने अपनी गलती मानी और सीधे अंपायर रुचिरा के पास जाकर उनसे माफी भी मांगी.