0,0,0… बैटिंग करना भूला पाकिस्तानी बल्लेबाज, लगाई ‘डक’ की हैट्रिक, UAE के सामने भी फजीहत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2025 किसी बुरे सपने जैसा साबित हुआ है. एक तो उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करन पड़ा. उस पर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाकर उनकी फजीहत की. फिर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की उसकी मांग भी ICC ने खारिज कर दी और उसे इसी रेफरी के रहते हुए खेलना पड़ा. मगर पाकिस्तानी टीम एक युवा बल्लेबाज को तो इसके अलावा निजी तौर पर भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, वो भी एक नहीं लगातार 3 बार. ये बल्लेबाज हैं साइम अयूब, जो लगातार 3 मैच में खाता नहीं खोल सके.

मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को लेकर काफी विवाद के कारण बुधवार 17 सितंबर को पाकिस्तान और UAE का मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पाकिस्तानी टीम इस मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी. मैच का वक्त तो बदल गया लेकिन साइम अयूब की किस्मत नहीं बदली. एक बार फिर वो पारी के पहले ओवर में ही आउट हो गए. UAE के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने साइम अयूब को थर्ड मैन बाउंड्री पर कैच आउट करवा दिया.

इस एशिया कप में ये लगातार तीसरा मौका था, जब अयूब पहले ओवर में ही खाता खोले बिना आउट हो गए. इससे पहले ओमान के खिलाफ मैच में वो पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. फिर भारत के खिलाफ अगले मैच में भी वो ‘गोल्डन डक’ यानि पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए थे. UAE के खिलाफ अयूब बस इतना ही कर सके कि वो पहली गेंद पर नहीं बल्कि दूसरी गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए थे. पिछली लगातार 6 टी20 पारियों में ये चौथा मौका था, जब अयूब का स्कोर 0 ही रहा.

23 साल के बल्लेबाज अयूब कोई पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं हैं जो लगातार 3 पारियों में आउट हुए हैं. उनसे पहले मोहम्मद हफीज (2012) और अब्दुल्ला शफीक (2020-2023) इस शर्मिंदगी से गुजर चुके हैं. शफीक तो लगातार 4 मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे थे, जबकि उनके दो मैच 2020 में और 2 मैच 2023 में आए थे. वहीं टी20 इंटरनेशनल (फुल मेंबर) में ये सिर्फ तीसरा मौका था, जब कोई ओपनर लगातार 3 पारियों में 0 पर आउट हुआ. अयूब से पहले हफीज और उनसे पहले 2009 में वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर लगातार 3 मैच में पारी की शुरुआत करते हुए खाता नहीं खोल सके थे.