BCCI का बॉस बनने के लिए 3 खिलाड़ियों में रेस! गांगुली-हरभजन को टक्कर देगा 2 टेस्ट वाला क्रिकेटर

BCCI New President Election: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसका फैसला कुछ दिनों में हो जाएगा. रोजर बिन्नी का कार्यकाल खत्म होने के बाद उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अंतरिम तौर पर ये जिम्मेदारी संभाली है लेकिन अब बोर्ड में नए अध्यक्ष का चुनाव होना है. इस अहम प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 28 सितंबर को BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) में वोटिंग होनी है. अगर BCCI अपनी नई नीति को ही जारी रखती है तो सौरव गांगुली और हरभजन सिंह इस पद के दावेदार हो सकते हैं. मगर इन दोनों को सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलने वाले एक सीनियर खिलाड़ी से भी टक्कर मिल सकती है.

BCCI ने हाल के वक्त में जाने-माने रिटायर्ड इंटरनेशनल क्रिकेटरों को ही अध्यक्ष बनाने की नीति अपनाई है. इसकी शुरुआत 2019 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ हुई थी, जो 2022 तक अध्यक्ष रहे थे. उनके बाद 1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम के स्टार ऑलराउंडर रोजर बिन्नी ने ये जिम्मेदारी संभाली थी. ऐसे में बोर्ड इसी स्तर के किसी पूर्व क्रिकेटर को अध्यक्ष बनाने पर जोर देता है तो एक बार फिर गांगुली इसके लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं.

असल में BCCI के अध्यक्ष समेत सभी पदों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 सितंबर है. नियमों के मुताबिक, चुनाव में दावेदारी पेश करने के लिए उम्मीदवार को किसी स्टेट एसोसिएशन की तरफ से नामित करना होता है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार सभी स्टेट एसोसिएशन ने अपनी AGM के लिए अपनी ओर से जिन भी लोगों को प्रतिनिधि के तौर पर नामित किया है, उसमें सिर्फ 3 पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं- सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और रघुराम भट्ट.

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नामित सौरव गांगुली पहले भी ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वहीं पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर के प्रतिनिधि हरभजन सिंह पहली बार इस रोल में नजर आ रहे हैं. इसी तरह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रघुराम भट्ट को भेजा है. अब अगर बीसीसीआई में पिछले 2 अध्यक्षों वाले ट्रेंड को ही आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाता है तो इन तीनों के बीच ही टक्कर हो सकती है. गांगुली और हरभजन की पहचान किसी से छुपी नहीं है लेकिन इसमें तीसरे दावेदार रघुराम भट्ट उतना बड़ा नाम नहीं हैं. हालांकि 67 साल के भट्ट ने 1983 में भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे.