Team India accused of fixing: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए ग्रुप मैच के बाद विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान टीम से हाथ ना मिलाने (Team India Players Handshake Controversy) को लेकर अलग ही बवाल जारी है, जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने की भी धमकी दे चुका है। पीसीबी ने मैच रेफरी को लेकर आईसीसी से शिकायत भी की थी।
हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी की मैच रेफरी को हटाने की मांग को ठुकरा दिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान का अगला स्टेप क्या होगा। इस बीच अब टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच फिक्स होने की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान को बड़ी धनराशि भी दी गई है। यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने लगाए हैं।
Asia Cup में IND vs PAK मैच के फिक्स होने का किया गया दावा
संजय राउत का दावा है कि टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच पूरी तरह से फिक्स था। इस पर लगभग 1.5 लाख करोड़ की सट्टेबाजी हुई, जिसमें से 50 हजार करोड़ पाकिस्तान के खाते में गए। संजय ने यह भी कहा कि पीसीबी को भी 1000 करोड़ रुपये मिले हैं। संजय ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जाएगा। क्या इसकी जानकारी भारत सरकार और बीसीसीआई को नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि आपने आईएमएफ और एशियाई विकास बैंक से पाकिस्तान को कर्ज़ न देने को कहा था, क्योंकि उस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए होगा। लेकिन कल अमित शाह के बेटे ने पाकिस्तान को पैसे दिए। उनकी रणनीति है कि पाकिस्तान को पैसे देकर उसका आतंकवाद ‘मज़बूत’ किया जाए ताकि वो हम पर हमला करे और उसे राजनीतिक फ़ायदा हो।
VIDEO | Mumbai: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut on the India-Pakistan Asia Cup match says, “It’s a shamelessness that the match happened. It’s a disrespect to our Armed Forces, those who lost their lives in Pahalgam, and the women who lost their ‘sindoor’. PCB got Rs 1,000 crore.… pic.twitter.com/B0edbg9Mt2
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
Team India ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी थी मात
रविवार को दुबई में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच की बात करें तो यह मुकाबला काफी हद तक एकतरफा साबित हुआ। जैसी उम्मीद थी कि शायद पाकिस्तान की युवा टीम भारत (Team India) के सामने फिसड्डी साबित हो, कुछ वैसा ही देखने को भी मिला। टीम इंडिया हर विभाग में पाकिस्तान से आगे रही और 7 विकेट से मैच अपने नाम भी कर लिया।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उनकी तरफ से कोई भी प्रमुख बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। आखिरी में शाहीन शाह अफरीदी ने तेज पारी खेलकर अपनी टीम को 127 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। बाद में 128 के टारगेट को टीम इंडिया (Team India) ने आसानी से 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।
पाकिस्तना पर मंडराया एशिया कप से बाहर होने का खतरा
एकतरफ टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच बायकाट किया तो उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ेगा, क्योंकि फिर यूएई को 2 अंक मिलेंगे और वो कुल 4 अंक लेकर आगे बढ़ जाएगी। वहीं अगर पाकिस्तान मैच खेलता है तो उसे यूएई को हराना होगा, क्योंकि यूएई के जीतने पर भी पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा।
FAQs
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच में किसने बाजी मारी थी?
पाकिस्तान को सुपर 4 में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?
यह भी पढ़ें: जिस बात का डर था वहीं हुआ, UAE के खिलाफ मैच बॉयकाट कर रही Pakistan , अब नहीं खेलेगी Asia Cup 2025
The post IND vs PAK मैच के बाद Team India पर लगे फिक्सिंग के आरोप, PCB को 1,000 करोड़ रुपये दिए गए appeared first on khelja.