एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया फिर से टेस्ट क्रिकेट में लौटेगी और उसका सामना होगा वेस्टइंडीज से. पूरे 7 साल लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है और इस दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मंगलवार 16 सितंबर को 15 सदस्यों वाले वेस्टइंडीज के स्क्वॉड का ऐलान किया. उम्मीदों के मुताबिक विंडीज सेलेक्शन कमेटी ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को ड्रॉप कर दिया है. पिछले 12 सालों में पहली बार ब्रैथवेट किसी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
2013 के बाद पहली बार ड्रॉप
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें 2 मैच खेले जाएंगे. इसके साथ ही 2018 के बाद पहली बार भारतीय जमीन पर विंडीज टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी. हालांकि उस सीरीज का हिस्सा रहे ओपनर क्रेग ब्रैथवेट इस बार टीम के साथ नहीं होंगे. लंबे समय तक वेस्टइंडीज के कप्तान रहे ब्रैथवेट ने जनवरी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इस्तीफा दे दिया था. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में उन्हें तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था.
CWI Announces Squad for Test Tour of India in first away assignment for World Test Championship cycle.
Read More
https://t.co/gPfrFCMGlw
— Windies Cricket (@windiescricket) September 16, 2025
पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे दिग्गज ओपनर ब्रैथवेट को आखिरकार इस बार स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया. 2011 में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रैथवेट दिसंबर 2013 से ही लगातार टीम का हिस्सा थे और अब लगभग 12 साल में पहली बार स्क्वॉड से बाहर हुए हैं.
डेढ़ साल बाद लौटा ये खिलाड़ी
विंडीज सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून-जुलाई में घर में ही हुई टेस्ट सीरीज के स्क्वॉड में ब्रैथवेट समेत कुल 3 खिलाड़ियों को बदला है. भारतीय पिच और परिस्थितियों को देखते हुए वेस्टइंडीज ने स्पिनर्स को स्क्वॉड में जगह दी है और साथ ही स्पिन खेलने वाले बल्लेबाजों को भी प्राथमिकता दी है. यही कारण है कि डेढ़ साल से भी ज्यादा वक्त के बाद तेजनरेन चंद्रपॉल की स्क्वॉड में वापसी हुई है. वहीं 13 टेस्ट खेल चुके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एलिक एथनाज की भी जनवरी 2025 के बाद वापसी हुई है. इनके अलावा स्पिनर खारी पिएर को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है.
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
रॉस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वॉर्रिकन (उप-कप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलिक एथनाज, जॉन कैम्पबेल, तेजनरेन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शे होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसफ, शमार जोसफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पिएर और जेडन सील्स.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
2-6 अक्टूबर- पहला टेस्ट, अहमदाबाद
10-14 अक्टूबर- दूसरा टेस्ट, नई दिल्ली