UAE vs PAK Asia Cup Live Streaming: सुपर-4 से पहले ही पाकिस्तान होगा बाहर? जानें कैसे और कहां देखें Live

UAE vs Pakistan Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप 2025 में बुधवार 17 सितंबर का दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आखिरी साबित हो सकता है. टूर्नामेंट में बड़ी जीत के साथ शुरुआत करने वाली पाकिस्तान अब सुपर-4 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. अब ग्रुप स्टेज में उसका आखिरी मैच है और इस मैच में उसका सामना UAE से होगा, जो खुद सुपर-4 की रेस में बनी हुई है. ये मुकाबला कितने बजे और कहां देख सकते हैं, इसकी पूरी डिटेल आपको यहां मिलेगी.

ग्रुप ए में भारत और ओमान के साथ पाकिस्तान और UAE की टीम भी हैं. इस ग्रुप से टीम इंडिया ने तो अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अगले राउंड में जगह बना ली, जबकि ओमान शुरुआती दोनों मैच हारकर बाहर हो गया. अब नजरें पाकिस्तान और UAE पर हैं, जो ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलेंगी. जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो सुपर-4 में जाएगी और हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा.

UAE vs PAK मैच कब और कैसे देखें?

एशिया कप 2025 में UAE और पाकिस्तान का मैच किस दिन खेला जाएगा?

एशिया कप में UAE और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बुधवार 17 सितंबर को खेला जाएगा.

UAE और पाकिस्तान का ये मैच कितने बजे शुरू होगा?

ग्रुप-ए में UAE-पाकिस्तान का ये मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा. इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानि 7:30 बजे होगा.

किस मैदान पर UAE और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा?

ग्रुप-ए के ज्यादातर मुकाबलों की तरह ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

UAE और पाकिस्तान मैच का प्रसारण टीवी पर किस चैनल पर होगा?

अगर टीवी पर ये मैच देखना है तो ये टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल 1, 2, 3 और 5 पर देखा जा सकता है.

UAE और पाकिस्तान मैच की Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर होगी?

रविवार को होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv की ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.