रोहित शर्मा ने एडिलेड वनडे में 73 रनों की पारी खेल अपने फैंस का दिल जीत लिया था. अब सिडनी में इस खिलाड़ी से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड भी शानदार है और बड़ी बात ये है कि वो इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना सकते हैं. रोहित शर्मा अगर सिडनी में सिर्फ एक छक्का लगा देते हैं तो वो इस ऐतिहासिक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एशियन खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल रोहित के सिडनी के मैदान में 9 छक्के हैं. जयसूर्या ने भी वनडे में इस मैदान पर इतने ही छक्के लगाए थे.
रोहित के लिए स्वर्ग है सिडनी
रोहित शर्मा का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वनडे प्रदर्शन कमाल है. इस खिलाड़ी ने इस मैदान पर पांच वनडे मैचों में 333 रन ठोके हैं. उनका बैटिंग एवरेज 66.60 है. सिडनी में रोहित ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जमाए हैं. रोहित इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित के बाद सचिन ने इस मैदान पर 52 से ज्यादा की औसत से 315 रन बनाए हैं.
सिडनी में भी विराट कोहली फेल
सिडनी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कमाल है तो विराट कोहली इस मैदान पर संघर्ष करते नजर आते हैं. 7 मैचों में उन्होंने सिडनी में 24.33 की औसत से 146 रन ही बनाए हैं. वो इस मैदान पर एक अर्धशतक ही लगा सके हैं. दिक्कत की बात ये है कि विराट कोहली ने इस सीरीज में खाता तक नहीं खोला है, अब सिडनी में वो क्या करेंगे ये देखना दिलचस्प रहेगा.
सिडनी में टीम इंडिया का बुरा हाल
सिडनी वनडे भारत के लिए लाज बचाने का आखिरी मौका है. दरअसल भारतीय टीम लगातार दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. अगर सिडनी में भी हार मिली तो भारत का क्लीन स्वीप हो जाएगा. बता दें ऑस्ट्रेलिया ने कभी बाइलेट्रल वनडे सीरीज में भारत का क्लीन स्वीप नहीं किया है लेकिन अब उसके पास मौका है. सिडनी में भारत को हराने का उसके पास मौका भी है. भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 19 में से 2 ही वनडे मैच जीते हैं.