9 चौके-10 छक्के… सिर्फ 49 गेंदों में हासिल किया इतना बड़ा टारेगट, देखती रह गई सुरेश रैना की टीम

कनाडा सुपर 60 2025 लीग के 10वें मुकाबले में मिसिसॉगा मास्टर्स ने टोरंटो सिक्सर्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. बीसी प्लेस स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग T10 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टोरंटो सिक्सर्स ने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया. लेकिन मिसिसॉगा मास्टर्स के ओपनर्स रवि बोपारा और ल्यूस डु प्लोय के आगे ये टारगेट छोटा साबित हुआ और इन दोनों बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी.

टोरंटो सिक्सर्स ने बोर्ड पर लगाया बड़ा टोटल

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरंटो सिक्सर्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए. टोरंटो सिक्सर्स की पारी की शुरुआत ठीक रही, लेकिन मिसिसॉगा के गेंदबाजों ने जल्द ही कमर तोड़ दी. ओपनर जेसन रॉय ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए. वहीं, एलेक्स हेल्स ने 15 गेंदों पर 29 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं कप्तान डैनियल क्रिश्चियन ने 19 गेंदों पर 38 रन की पारी खेलकर टीम को इस टोटल तक पहुंचाया. लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना कुछ खास नहीं कर सके और 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरी ओर मिसिसॉगा मास्टर्स की ओर से रवि बोपारा ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 ओवर में 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा अली खान और जाहिद खान ने 1-1 विकेट चटकाए.

सिर्फ 49 गेंदों पर चेज किया टारगेट

इसके जवाब में मिसिसॉगा मास्टर्स की टीम ने सिर्फ 8.1 ओवर खेलते हुए बिना कोई विकेट खोए 117 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. इस दौरान मिसिसॉगा मास्टर्स के ओपनर्स रवि बोपारा और ल्यूस डू प्लॉय ने जमकर रन बनाए. रवि बोपारा 29 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाकर लौटे. उन्होंने ये रन 248.27 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं, ल्यूस डू प्लॉय ने 20 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. यानी इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर इस मैच में 9 चौके और 10 छक्के जड़े, जिसके चलते उनकी टीम एक बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही.