80 गेंदों पर 232 रन… सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा का तूफान, जमकर बरसा रहे छक्के

अगर कोई बल्लेबाज इस वक्त सबसे ज्यादा खतरनाक फॉर्म में दिख रहा है तो वह हैं पंजाब के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर चल रहा है, जो टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत हैं. भारतीय टीम को जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जहां अभिषेक शर्मा से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस एडिशन में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के अभिषेक शर्मा से बल्ले से देखने को मिले हैं.

SMAT में अभिषेक शर्मा का तूफान

अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अभी तक 5 मैच खेले हैं और 275 के हैरान करने वाले स्ट्राइक रेट से 242 रन ठोके हैं. उन्होंने ये रन 48.40 के औसत से बनाए हैं, यानी एक बार सेट हुए तो रन बनाने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं लेता. लेकिन असली तूफान तो पिछले तीन मुकाबलों में आया है. जहां उन्होंने सिर्फ 80 गेंदें खेलकर 232 रन बटोरे हैं. मतलब हर गेंद पर लगभग तीन रन के आसपास, यह आंकड़ा खुद ब खुद बताता है कि गेंदबाज उनके सामने कितने लाचार नजर आ रहे हैं.

इस विस्फोटक बल्लेबाजी की शुरुआत बंगाल के खिलाफ हुई, जहां अभिषेक ने 52 गेंदों पर 148 रनों की पारी में उन्होंने 16 छक्के और 8 चौके जड़े. इसके बाद वडोदरा के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों में 50 रन बना दिए, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. फिर पुदुचेरी के सामने महज 9 गेंदों में 34 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. पंजाब की कप्तानी करते हुए अभिषेक ने न सिर्फ रन बना रहे हैं बल्कि टीम को जीत भी दिला रहे हैं. पंजाब 5 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.

9 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा. सीरीज के बाकी मैच 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे. ये मैच कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद के मैदान पर होंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को देखते हुए काफी अहम है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी.