75 करोड़ के लसित मलिंगा को मिली सिर्फ 21 दिन की नौकरी, करेंगे ये काम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लसित मलिंगा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए एक टीम ने लसित मलिंगा को तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. हालांकि, वह इस टीम के साथ सिर्फ 21 दिन ही काम करेंगे.

लसित मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को नेशनल टीम का तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. यह नियुक्ति सीमित समय के लिए की गई है, जो 15 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक रहेगी. मलिंगा का काम टीम के तेज गेंदबाजों को फरवरी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने समय के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार मलिंगा ने इंटरनेशनल करियर में 500 से ज्यादा विकेट लिए. उनकी अनोखी स्लिंगिंग एक्शन और यॉर्कर गेंदें विरोधी बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुश्किलें पैदा करती थीं. उन्होंने 2014 में बांग्लादेश में हुए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम को उसका अब तक का इकलौता टी20 वर्ल्ड खिताब दिलाया था.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट का टारगेट आगामी वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की तैयारियों को मजबूत करने के लिए खास रूप से खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में मलिंगा के विशाल इंटरनेशनल अनुभव और डेथ बॉलिंग में प्रसिद्ध विशेषज्ञता का लाभ उठाना है.’

खबर अपडेट हो रही है…