अमोल मजूमदार ने भले ही अपने क्रिकेट करियर में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. मगर एक वर्ल्ड कप अब उनके नाम के साथ भी जुड़ गया है. वो महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम के हेड कोच रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियन बनकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची तो उनके साथ हेड कोच अमोल मजूमदार भी गए. वहां अमोल मजूमदार ने इसी साल जून में घटा एक किस्सा सुनाया, जो दिल को छू लेने वाला रहा. वो कहानी थी 7400 करोड़ के राजा से ना मिल पाने की.
इंग्लैंड में किंग चार्ल्स से मुलाकात की कहानी
अमोल मजूमदार ने बताया कि इस साल जून में इंग्लैंड दौरे पर टीम को 7408 करोड़ के मालिक किंग चार्ल्स से मिलना था. अब कंडीशन ये थी कि प्रोटोकॉल के हिसाब से सिर्फ 20 लोग ही मुलाकात कर सकते थे. ऐसे में मुलाकात तो हुई मगर हमारी टीम के कुछ सपोर्ट स्टाफ प्रोटोकॉल के चलते उनसे नहीं मिल पाए.
प्रोटोकॉल ने मिलने से रोका, फिर ली शपथ!
अमोल मजूमदार ने बताया कि किंग चार्ल्स से ना मिल पाने का सपोर्ट स्टाफ के लोगों अफसोस हुआ लेकिन मैंने उनसे कहा कि जो हुआ उसके लिए वो सॉरी फिल करते हैं. लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि आज हम सब फोटोग्राफ जरूर नहीं ले पाए लेकिन आने वाले 4 या 5 नवंबर को हम सब PM मोदी के साथ फोटो जरूर लेंगे. अमोल मजूमदार ने PM मोदी से कहा कि वो दिन था और अब आज का दिन है, जब हम सब आपके सामने हैं.
#WATCH | Head Coach of the Champion Indian Women’s Cricket Team, Amol Mazumdar, shares a story when the Indian Cricket Team met King Charles III in the United Kingdom.
He says, “… The support staff of the team manifested getting a photograph with Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/AXXBM7cTdi
— ANI (@ANI) November 6, 2025