7 साल बाद टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान

India squad for Australia Tour: महिला प्रीमियर लगी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. जिसकी शुरुआत सिडनी में 15 फरवरी से टी20 सीरीज के साथ होगी. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड चैंपियन हरमनप्रीत कौर दोनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगी. वहीं, टी20 टीम में एक खिलाड़ी ऐसी भी शामिल की गई है जिसने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2019 में खेला था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

पिछले साल आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में इस दौरान के लिए तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं. वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी और काशवी गौतम टीम में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. वैष्णवी शर्मा और जी कमलिनी पहली बार वनडे टीम में चुनी गई हैं. वहीं, काशवी गौतम की टीम में वापसी हुई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है, ऐसे में वह इस बार कुछ कमाल करने के इरादे से जाएगी.

7 साल बाद टीम में वापसी

दूसरी ओर, टी20 सीरीज के लिए टीम में श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज की तुलना में सिर्फ दो बदलाव किए गए हैं. श्रेयंका पाटिल को हरलीन देओल की जगह टीम में शामिल किया गया है. साथ ही भारती फुलमाली ने लंबे समय बाद वापसी की है. भारती ने 2019 में आखिरी बार टी20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अब वह छोटे फॉर्मेट में दोबारा टीम का हिस्सा बनी हैं. भारती फुलमाली ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं और 23 रन बनाए हैं. लेकिन WPL में उनका हालिया प्रदर्शन दमदार रहा है, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें बड़ा मौका दिया है.

टीम इंडिया का स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयंका पाटिल.

भारत की एकदिवसीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल.