7 साल तक किया मौके का इंतजार, अब पहली बार हुआ इस तूफानी बल्लेबाज का सेलेक्शन

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी टीम पूरी तैयारी से जुटी हुई हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट के बीच लगातार टी20 सीरीज और टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं. भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका समेत कुछ बड़ी टीम तो एशिया कप में खेलकर वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त हैं. वहीं बाकी टीम बाइलेटरल सीरीज खेल रही हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को भी आजमा रही हैं. ऐसा ही एक फैसला अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लिया है. न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने स्क्वॉड का ऐलान किया और इसमें पहली बार विस्फोटक ओपनर जैक क्रॉली को भी जगह मिली है.

अक्टूबर में न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड को 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए 24 सितंबर को इंग्लिश बोर्ड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया. इसमें सबसे बड़ा ऐलान टी20 स्क्वॉड में ही किया गया, जहां दाएं हाथ के ओपनर क्रॉली को भी शामिल किया गया है. इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा बन चुके क्रॉली ने 6 वनडे मैच भी खेले हैं लेकिन आज तक वो इंग्लैंड के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल सके हैं.

क्रॉली ने 7 साल पहले 2018 में पहली बार टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था लेकिन अब तक उन्हें एक बार भी इंग्लिश टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया था. अब ये इंतजार भी खत्म हो गया है. क्रॉली के सेलेक्शन की वजह उनका हालिया प्रदर्शन है. लंबे कद के इस बल्लेबाज ने द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए 160 के स्ट्राइक रेट और 40 की औसत से 280 रन बनाए थे. इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने टी20 ब्लास्ट में भी सिर्फ 8 मैच में ही 169 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 242 रन कूट दिए थे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले क्रॉली ने इस फॉर्मेट की टीम में जगह बना ली. हालांकि जॉस बटलर और फिल सॉल्ट जैसे विस्फोटक ओपनर्स के रहते हुए उन्हें मौका मिलेगा, ये कहना मुश्किल है.

वहीं वनडे स्क्वॉड में ऑलराउंडर सैम करन की वापसी हुई है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए अपना पिछला मैच नवंबर 2024 में खेला था. वहीं कुछ ही दिनों पहले वनडे और टी20 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज सॉनी बेकर को भी दोनों स्क्वॉड में जगह मिली है. दोनों ही फॉर्मेट में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI डेब्यू में इस बॉलर ने 7 ओवर में 76 रन खर्चे थे, जबकि आयरलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू में 4 ओवर में 52 रन दे दिए थे. वहीं जोफ्रा आर्चर को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी, जबकि वनडे सीरीज 26 अक्टूबर से शुरू होगी.

टी20 स्क्वॉड

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बैथेल, जॉस बटलर, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियम डॉसन, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट और ल्यूक वुड

ODI स्क्वॉड

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बैथेल, जॉस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड.