भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में ईशान किशन को खेलने का मौका मिला. इस मैच में ईशान किशन ने शानदार कमबैक करते हुए अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. पिछले मैच में चोट के कारण बाहर रहने के बाद उन्होंने वापसी की और कीवी गेंदबाजों को धुनते हुए एक विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक ऐसा कारनामा किया, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता है. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने T20I करियर में पहली बार शतक भी ठोका.
ईशान किशन का बड़ा कारनामा
ईशान किशन ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. खासतौर पर भारतीय पारी के 12वें ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को पूरी तरह से निशाना बनाया. ओवर की शुरुआत वाइड से हुई, जिसके बाद ईशान ने लगातार 3 चौके जड़ दिए. फिर चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं पर एक और चौका और आखिरी गेंद पर फिर छक्का लगाकर ओवर को खत्म किया. इस तरह उन्होंने 6 गेंदों पर कुल 29 रन बटोरे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
इस महंगे ओवर के चलते ईश सोढ़ी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. ये T20I में न्यूजीलैंड की ओर से फेंका गया, दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. हालांकि, ईश सोढ़ी इससे पहले भी एक बार ओवर में 29 रन खर्च कर चुके हैं, जो सीरीज के पिछले मैच में ही आया था. लेकिन ईशान यहीं नहीं रुके. अगले ओवर की अपनी पहली गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ दिया, जिससे उन्होंने लगातार 7 गेंदों पर 7 बाउंड्री (चौके-छक्के) लगाने का शानदार कारनामा कर डाला.
सिर्फ इतनी गेंदों पर पूरा किया शतक
ईशान किशन ने अर्धशतक से शतक तक पहुंचने के लिए ज्यादा समय नहीं लिया और कुल 42 गेंदों पर 100 रन का आंकड़ा छू लिया. यानी 50 से 100 रन का सफर उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में पूरा किया. ये न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड है. हालांकि, वह शतक पूरा करने के बाद अपनी ही गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 43 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.