68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में चमके दिल्ली के निशानेबाज, आदया कत्याल ने रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड मेडल

डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (शॉटगन इवेंट्स) में दिल्ली के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. खासकर युवा निशानेबाज आदया कत्याल ने सबका ध्यान खींचा, जब उन्होंने जूनियर महिला ट्रैप व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल में 42 हिट्स दर्ज कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. हाई-प्रेशर फाइनल में आदया ने उत्तर प्रदेश की सबीरा हरिस (41 हिट्स, सिल्वर) और तमिलनाडु की तनिष्का सेंथिलकुमार (28 हिट्स, ब्रॉन्ज) को काफी पीछे छोड़ा. यह उपलब्धि जूनियर स्तर पर भारतीय शॉटगन शूटिंग के लिए एक बड़ा कीर्तिमान है.

आदया का जलवा टीम इवेंट में भी बरकरार रहा. भव्य त्रिपाठी और अनन्या यदुवंशी के साथ मिलकर उन्होंने जूनियर महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में 323 के कुल स्कोर से गोल्ड मेडल जीता. दिल्ली के बाकी निशानेबाजों ने भी अलग-अलग कैटेगरी में मेडल जीतकर राजधानी की ताकत दिखाई. जिसमें शॉटगन और पिस्टल इवेंट्स दिल्ली में और राइफल इवेंट्स भोपाल में आयोजित हो रहे हैं.

दिल्ली के मेडल विजेता (शॉटगन और पिस्टल इवेंट्स):

  • किर्ति गुप्ता: महिला ट्रैप व्यक्तिगत में सिल्वर मेडल.
  • आद्या कत्याल, किर्ति गुप्ता और भव्य त्रिपाठी: महिला ट्रैप टीम में सिल्वर मेडल.
  • मोहम्मद आदिल: मास्टर पुरुष ट्रैप में सिल्वर मेडल.
  • हर्ष गुप्ता: 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में गोल्ड (579-18x स्कोर).
  • अर्पित गोयल: 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (सिविलियन) में ब्रॉन्ज, 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल (सिविलियन) में सिल्वर मेडल.
  • अर्पित गोयल, यशवंत कुमार और राघव वर्मा: 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम (सिविलियन) में सिल्वर.
  • राघव वर्मा, गजेंद्र कुमार कंबोज और अर्जुन वर्मा: जूनियर पुरुष रैपिड फायर पिस्टल टीम (सिविलियन) में गोल्ड.
  • निखिल कपूर: 50 मीटर फ्री पिस्टल (डेफ) में सिल्वर.
  • नितेश: जूनियर पुरुष स्पोर्ट पिस्टल (सिविलियन) में ब्रॉन्ज.

भोपाल में हो रहे राइफल इवेंट्स में भी दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन किया

  • राजश्री अनिलकुमार संचेती और पार्थ मखीजा: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज मेडल.
  • मन मोहन सिंह (दिल्ली पुलिस): मास्टर पुरुष 10 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल.
  • विवेक आनंद, दानियाल रजा जैदी और हार्दिक भारद्वाज: 50 मीटर प्रोन राइफल पुरुष में ब्रॉन्ज मेडल.

अक्षय कुमार आनंद ने जताई खुशी

इस शानदार प्रदर्शन पर दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव अक्षय कुमार आनंद ने कहा, ‘ये उत्कृष्ट नतीजे भारतीय शूटिंग खेलों में दिल्ली की बढ़ती हुई मजबूती को रेखांकित करते हैं और राजधानी से उभरते हुए प्रतिभाशाली निशानेबाजों को उजागर करते हैं. हमें उम्मीद है आने वाले समय में दिल्ली के निशानेबाजों का दबदबा और ज्यादा बढ़ेगा.’