6,6,6,6,6; 40 साल के बल्लेबाज ने एशिया कप में मचाई तबाही, एक ओवर में ठोक दिए इतने सारे रन

शिया कप 2025 में 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान एक बीच ग्रुप बी का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

अफगानिस्तान के लिए इस मैच मोहम्मद नबी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। 40 साल के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 22 गेंदों में 60 रन बनाए। नबी ने अपनी इस पारी के दौरान एक ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 सिक्स लगाए।

मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में लगाए 5 छक्के

मोहम्मद नबी की बात करें तो उन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के की मदद से कुल 32 रन बटोरे। श्रीलंका की तरफ से ये ओवर दुनिथ वेलालेग डाल रहे थे। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर नबी ने लगातार 3 सिक्स लगाए। इसके बाद चौथा बॉल नो बॉल रहा। उसके बाद अगली दो गेंदों पर भी नबी ने दो सिक्स लगाए। आखिरी गेंद पर नबी के पास छक्का लगाकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। आखिरी गेंद पर उन्होंने भाग कर 1 रन लिया और दूसरा रन लेने के चक्कर में वह रन आउट हो गए। इस तरह उन्होंने इस एक ओवर में कुल 32 रन बटोरे।

मोहम्मद नबी ने इस मामले में की अजमतुल्लाह ओमरजई की बराबरी

मोहम्मद नबी ने इस मैच में 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और वह अफगानिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजई की बराबरी कर ली है। ओमरजई ने इसी एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ मैच में 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इससे पहले मोहम्मद नबी ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका के सामने रखा 170 का टारगेट

इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया। गुरबाज ने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए। वहीं सेदिकुल्लाह अटल ने 14 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 27 गेंदों में 24 रनों की धीमी पारी खेली। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम इस मैच में 150 रन भी नहीं नहीं बना पाएगी। लेकिन मोहम्मद नबी की उस 60 रनों की तूफानी पारी के बदौलत टीम अंत में श्रीलंका के सामने 170 रन का टारगेट रखने में कामयाब रही।

Leave a Comment