64 रन दौड़ कर बनाए… ठोका जबरदस्त शतक, देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया के छुड़ाए पसीने

भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमें लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के 532 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने जोरदार पलटवार किया. इंडिया ए के लिए इस मुकाबले की पहली पारी में स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल एक शानदार शतकीय पारी खेलने में कायमाब रहे.

देवदत्त पडिक्कल ने ठोका जबरदस्त शतक

देवदत्त पडिक्कल ने इस मुकाबले की पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल की पारी खेली. उन्होंने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इस पारी में पडिक्कल ने अपना पूरा वक्त लिए और यादगार शतक जड़ा. शतक तक पहुंचने के लिए पडिक्कल ने 198 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 9 चौके ही जड़े. यानी पडिक्कल ने अपनी इस पारी में शतक तक पहुंचने के लिए 64 रन दौड़कर बनाए.

इस पारी के दौरान देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल में भी एक धमाकेदार साझेदारी भी देखने को मिली. दोनों खिलाड़ी 200 से ज्यादा रन जोड़ने में कायमाब रहे. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने भी शतक जड़ने का कारनामा किया. वहीं, देवदत्त पडिक्कल के लिए ये पारी कई मायनों में खास है. आईपीएल 2025 के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा था और वह बीच आईपीएल आरसीबी की टीम से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा था और अब वह शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे.

टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं 2 टेस्ट मैच

देवदत्त पडिक्कल ने पिछले साल मार्च में भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा था. इस दौरे पर भी उन्होंने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच खेला था. वह अभी तक 3 टेस्ट पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 90 रन बना चुके हैं. अब उनकी नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह बनाने पर है.