6 साल बाद घरेलू क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में वापसी, इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक लिया फैसला

बीसीसीआई ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट को लेकर सख्ती दिखाई है. बीसीसीआई ने ये साफ कर रखा है कि जब भी खिलाड़ी उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. यानी जो खिलाड़ी इंटरनेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने होंगे. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने खिलाड़ियों को देश के बड़े टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में खेलने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी लगभग 6 साल के बाद इस टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहा है.

6 साल बाद कायदे आजम ट्रॉफी में वापसी

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम छह साल के लंबे अंतराल के बाद कायदे आजम ट्रॉफी में खेलने वाले हैं, जो उनके करियर के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है. कायदे आजम ट्रॉफी में लाहौर व्हाइट्स की ओर से खेलते हुए बाबर रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. बाबर आजम ने आखिरी बार 2019 में इस टूर्नामेंट में बल्ला थामा था, जब उन्होंने सेंट्रल पंजाब को फाइनल में कप्तानी करते हुए जीत दिलाई. उसके बाद वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बने हैं.

बता दें बाबर को 12 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले, पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने कई बड़े खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के निर्देश पर विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान, सलमान अली आगा, हसन अली और साजिद खान भी कायदे आजम ट्रॉफी में खेलेंगे.

10 टीमें के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

पाकिस्तान का अहम घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी 10 मजबूत टीमों के बीच खेली जाएगी. जिसमें एबटाबाद, बहावलपुर, फाटा, फैसलाबाद, इस्लामाबाद, कराची ब्लूज, लाहौर व्हाइट्स, मुल्तान, पेशावर और सियालकोट की टीमें शामिल हैं. पहले राउंड के मैच 9 अक्टूबर को खत्म होंगे, जो पाकिस्तानी टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों की तैयारी का अहम हिस्सा बनेगा.