6 फीट 4 इंच के गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में ली हैट्रिक, सिर्फ 8वें मैच में रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में दूसरे राउंड में एक और हैट्रिक देखने को मिली है. दूसरे राउंड के पहले दिन सर्विसेज के स्पिनर अर्जुन शर्मा और मोहित जांगड़ा ने 3 गेंदों पर 3 विकेट चटकाने का कारनामा किया था. वहीं, अब दूसरे दिन तमिलनाडु के 6 फीट 4 इंच के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने हैट्रिक लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. गुरजपनीत सिंह ने ये कारनामा नागालैंड की टीम के खिलाफ किया. खास बात ये रही कि उन्होंने अपने 8वें फर्स्ट क्लास मैच में ही हैट्रिक ली.

गुरजपनीत सिंह ने रणजी ट्रॉफी में ली हैट्रिक

गुरजपनीत सिंह ने इस मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की ओर शुरुआत में ही नागालैंड की बल्लेबाजी को परेशानी में डाल दिया. तमिलनाडु की ओर से पहले पारी में बनाए गए 512 रनों के जवाब में नागालैंड ने 31 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. ये चारों विकेट गुरजपनीत सिंह ने चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही. उन्होंने पारी के छठे ही ओवर में 3 गेंदों पर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने सेडेजाली रुपेरो, हेम छेत्री और रोंगसेन जोनाथन को अपना शिकार बनाया.

उन्होंने नागालैंड की पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर सेडेझाली रूपेरो को आउट करके अपनी पहली सफलता हासिल की. सेडेझाली रूपेरो को उन्होंने बोल्ड आउट किया. इसकी अगली ही गेंद पर गुरजपनीत ने हेम छेत्री को अपना शिकार बनाया. वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने रोंगसेन जोनाथन को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. इसी के साथ वह 2018 के बाद तमिलनाडु के लिए रणजी हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. उनसे पहले 2018 में एम मोहम्मद ने मध्य प्रदेश के खिलाफ ऐसा किया था.

हाल ही में इंडिया ए में मिला मौका

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हाल ही में वनडे सीरीज खेली गई थी. गुरजपनीत सिंह इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्हें 2 मैच खेलने के लिए भी मिले थे. इन दोनों मैचों में उन्होंने 1-1 विकेट लिया था. वहीं, आईपीएल 2025 में वह सीएसके की टीम का हिस्सा थे. लेकिन वह चोट के चलते सीजन से बाहर हो गए थे.