भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया और पहली बार चैंपियन बनी. इस यागदार जीत के बाद भारत को चमचमाती ट्रॉफी दी गई. वहीं, सभी खिलाड़ियों को विनिंग मेडल भी मिले. लेकिन एक खिलाड़ी विनिंग मेडल हासिल नहीं कर सकी. (PHOTO CREDIT- PTI)
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन ओपनर प्रतिका रावल ने बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक सहित 308 रन बनाए और भारत के फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका निभाई. लेकिन उन्हें अवॉर्ड सेरेमनी में विनिंग मेडल नहीं दिया गया. (PHOTO CREDIT- PTI)
दरअसल, प्रतिका रावल इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मेन स्क्वॉड का हिस्सा थीं. लेकिन सेमीफाइनल मैच से पहले प्रतीका रावल हो गई थीं, और उनकी जगह शेफाली वर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया गया था. वहीं. आईसीसी के नियम के मुताबिक, विनिंग मेडल सिर्फ मेन स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों को ही दिए जाते हैं. जिसके चलते वह इस मेडल को हासिल नहीं कर सकीं. (PHOTO CREDIT- PTI)
प्रतिका रावल भले ही बीच टूर्नामेंट टीम से बाहर हो गई थीं, लेकिन वह फाइनल में टीम में सपोर्ट करने के मैदान में पहुंचीं. उन्होंने टीम के साथ जीत का जश्न भी मनाया. वग व्हीलचेयर से उठकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ डांस करते हुए भी नजर आईं. वह ग्रुप फोटो का भी हिस्सा बनीं. (PHOTO CREDIT- PTI)
प्रतिका रावल ने पिछले एक साल में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टीम की अहम खिलाड़ी बनी हुईं हैं. इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया. लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी और वह बड़े मुकाबलों से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. फिर भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहीं. (PHOTO CREDIT- PTI)



