6 गेंदों पर बनाने थे 30 रन, 32 साल के बल्लेबाज ने किया करिश्मा, रिंकू सिंह की तरह 5 छक्के मारकर जिताया

हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस 2025 का प्लेट फाइनल बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग की टीमों के बीच खेला गया. मॉन्ग कॉक के मिशन रोड ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में एक रोमांचक टक्कर देखने को मिली और मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. फैंस को इस मैच में जमकर चौके-छक्के देखने को मिले और आखिरी ओवर में तो रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. हॉन्ग कॉन्ग ने इस मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी ओवर में करिश्माई प्रदर्शन करके दिखाया.

बांग्लादेश ने बोर्ड पर लगाया बड़ा स्कोर

बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और वह बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाने में कामयाब रहे. बांग्लादेश ने 6 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए. जिसमें कप्तान अकबर अली की 13 गेंदों पर 51 रनों की पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा. उनके अलावा अबू हिदर ने भी 8 गेंदों पर 28 रन ठोके. वहीं, जिशान आलम ने 7 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. जिसके चलते टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

हॉन्ग कॉन्ग का ऐतिहासिक रन चेज

लेकिन ये टारगेट हॉन्ग कॉन्ग को हराने के लिए छोटा साबित हुआ. हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, दोनों ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद ऐजाज खान ने एक विस्फोटक अर्धशतक जड़ा. लेकिन नियमों के मुताबिक, अर्धशतक जड़ने के बाद वह उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. वहीं, निजाकत खान ने 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया और मैच आखिरी ओवर में जा पहुंचा, जहां हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए 6 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी.

आखिरी ओवर में ऐजाज खान की एक बार फिर क्रीज पर एंट्री हुई, क्योंकि टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. जो इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. ऐजाज खान ने करिश्माई प्रदर्शन करके हुए आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ दिए और हॉन्ग कॉन्ग को जीत दिला दी. उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा, फिर एक वाइड बॉल देखने को मिली. इसके बाद ऐजाज खान ने एक और छक्का जड़ दिया. लेकिन तीसरी गेंद पर वह रन नहीं बटोर सके. ओवर की चौथी गेंद पर ऐजाज खान ने एक बार फिर छक्का जड़ा, और जीत की उम्मीदों को जगा दिया. फिर आखिरी दो गेंदों पर भी ऐजाज ने छक्के जड़ने और टीम को जीत दिला दी.