6 ओवर में ही गिरे 4 विकेट, फिर स्मृति मंधाना की इन 2 खिलाड़ियों ने किया बड़ा करिश्मा

WPL 2026 RCB Women vs GG Women: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025-26 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) का आमना-सामना नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ. इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और RCB को पावरप्ले में ही बैकफुट पर धकेल दिया. लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कमाल की वापसी देखने को मिली और टीम ने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया, जिसने हर किसी को चौंका दिया.

RCB ने की जोरदार वापसी

मैच की शुरुआत में ही RCB की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. पहले 6 ओवर में टीम ने 45 रन बनाए, लेकिन इसके बदले 4 बड़े विकेट गंवा दिए. ग्रेस हैरिस 17 रन, दयालन हेमलथा 4 रन, कप्तान स्मृति मंधाना 5 रनऔर गौतमी नाइक 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. लेकिन यहां से RCB की पारी में कमबैक की शुरुआत हुई. राधा यादव और ऋचा घोष ने पांचवें विकेट के लिए अहम साझेदारी की और चौंके-छक्कों की लाइन लगा दी.

राधा यादव और ऋचा घोष ने पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर 105 रन जोड़े. जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में कामयाब रही. इस दौरान राधा यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की और 47 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए. राधा यादव की इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. दूसरी ओर, ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में 28 गेंदों पर 44 रन बटोरे. ऋचा घोष ने 157.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. जिसने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

नादिन डी क्लर्क ने भी दिखाया दम

पारी के अंत में नादिन डी क्लर्क ने भी अपना विस्फोटक अंदाज दिखाया, जो इस सीजन में टीम के लिए बड़ी मैच विनर साबित हो रही हैं. नादिन डी क्लर्क ने सिर्फ 12 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दूसरी ओर गुजरात जायंट्स के लिए सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा काश्वी गौतम ने 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहैम भी 1-1 सफलता अपने नाम करने में कामयाब रहीं.