T20 World Cup 2026 Qualification: भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बस कुछ ही महीने बाकी हैं और अब धीरे-धीरे टूर्नामेंट की सभी टीम साफ होने लगी हैं. मौजूदा चैंपियन भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान समेत ज्यादातर टीम तो पहले ही क्वालिफाई कर गई थीं. अब एक ऐसी टीम ने टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है, जो पिछली बार इस टूर्नामेंट से चूक गई. ये टीम है जिम्बाब्वे, जिसने अफ्रीकन क्वालिफायर के सेमीफाइनल में केन्या को हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया. उसकी इस सफलता में 21 साल के ओपनर ब्रायन बैनेट में अहम भूमिका निभाई.
सेमीफाइनल में केन्या को हराया
हरारे में 2 अक्टूबर को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल इवेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान जिम्बाब्वे ने केन्या को बिना किसी परेशानी के आसानी से हरा दिया. केन्या ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे के लिए लंबे कद के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं केन्या के लिए राकेप पटेल ने 47 गेंदों में 65 रन की अहम पारी खेली, जिसके दम पर टीम यहां तक पहुंच पाई.
जिम्बाब्वे के लिए ये लक्ष्य किसी भी तरह से मुश्किल साबित नहीं हुआ और इसकी वजह बने 21 साल के ओपनर ब्रायन बैनेट, जो इस पूरे क्वालिफायर टूर्नामेंट में सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए. बैनेट ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और सिर्फ 25 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. इसके बाद जीत तक पहुंचना ज्यादा चुनौतीभरा नहीं था और जिम्बाब्वे ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
ब्रायन बैनेट ने बरसाए सबसे ज्यादा रन
इस तरह जिम्बाब्वे ने 2022 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का टिकट हासिल किया है. ये टीम पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. इस बार बैनेट ने खास तौर पर टीम को क्वालिफाई करवाने में बड़ी भूमिका निभाई. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट की 4 पारियों में सबसे ज्यादा 299 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने कुल 50 बाउंड्री (39 चौके, 11 छक्के) जमाए हैं. जिम्बाब्वे से पहले गुरुवार को ही नामीबिया ने भी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया.